India News (इंडिया न्यूज़), Shakti Row: लोकसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो चुका है। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने अपनी ‘शक्ति’ टिप्पणी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हमले के बाद सोमवार को स्पष्टीकरण जारी किया। वहीं अब इस बहस के बीच भाई के समर्थन करने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी भी आ गई है।
ये भी पढ़ें:- दिल्ली में आज UP BJP कोर ग्रुप की बैठक, 25 सीटों पर हो सकता है बड़ा ऐलान
प्रियंका गांधी मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी सिर्फ जनता का ध्यान भटकाने के मास्टर हैं। देश की जनता महंगाई, बेरोजगारी और आर्थिक संकट से जूझ रही है। नौजवान निराश हैं। किसान आत्महत्या कर रहे हैं। महंगाई से लोग अपना घर नहीं चला पा रहे हैं। नोटबंदी-जीएसटी ने लाखों उद्योग चौपट कर दिए। लेकिन प्रधानमंत्री की प्राथमिकता है- विपक्षी नेताओं के बयानों को घुमा-फिराकर जनता का ध्यान भटकाना।
बता दें कि रविवार को मुंबई के शिवाजी पार्क में भारत जोड़ो न्याय यात्रा रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला था। उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) पर सवाल उठाने के लिए ‘शक्ति’ का आह्वान किया था। उन्होंने कहा था कि “हिंदू धर्म में एक शब्द है ‘शक्ति’। हम एक शक्ति (राज्य की ताकत) के खिलाफ लड़ रहे हैं। प्रश्न यह है कि वह शक्ति क्या है और उसका हमारे लिए क्या अर्थ है? ईवीएम की आत्मा और अखंडता का सौदा राजा (मोदी) को कर दिया गया है। यह सच है। न केवल ईवीएम बल्कि देश की हर स्वायत्त संस्था, चाहे वह ईडी, सीबीआई या आयकर विभाग हो, ने केंद्र को अपनी रीढ़ सौंप दी है, ”उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के आखिरी दिन कहा था।
ये भी पढ़ें:- इंटरनेट के बिना भी भेज सकते हैं मेल, ऐसे करें अपने Mail को शेड्यूल
जिसके जबाव में आज (सोमवार) पीएम मोदी ने तेलंगाना के जगतियाल में एक रैली को संबोधित करते हुए उनके बयान का पलटवार किया। पीएम मोदी ने कहा कि “INDI गठबंधन ने अपने घोषणापत्र में कहा कि उनकी लड़ाई ‘शक्ति’ के खिलाफ है। मेरे लिए, हर मां, बेटी और बहन ‘शक्ति’ का रूप है। मैं उन्हें ‘शक्ति’ के रूप में पूजा करता हूं। मैं उनका उपासक हूं।” भारत माता…उनका घोषणापत्र ‘शक्ति’ को खत्म करने का है, और मैं चुनौती स्वीकार करता हूं…’मैं जान की बाजी लगा दूंगा’”।
ये भी पढ़ें:- पीएम मोदी के कर्नाटक दौरे पर भड़के जयराम रमेश, कहा-जलसंकट से जूझ रहा कर्नाटक
इस हमले ने मेट्रो सुरक्षा को लेकर चिंताओं को फिर से जगा दिया है। गवर्नर…
Kidney Problem Symptoms: किडनी हमारे शरीर का फिल्टर है। अगर हमारी किडनियां काम करना बंद…
ट्रंप आलोचना का जवाब दे रहे थे, खासकर डेमोक्रेटिक कैंप से, जिसमें टेक अरबपति और…
How to Clean Intestines: : इसमें कोई शक नहीं है कि खुशहाल जीवन के लिए…
बयान में कहा गया है कि वर्ष 2025-2028 के लिए खेल के क्षेत्र में सहयोग…
अग्निशमन कर्मियों ने बताया कि बस का टायर फट गया था, जिससे चालक ने नियंत्रण…