होम / किसे बचाने के चक्कर में है सरकार? NEET परीक्षा धांधली में प्रियंका गांधी का सवाल

किसे बचाने के चक्कर में है सरकार? NEET परीक्षा धांधली में प्रियंका गांधी का सवाल

Rajesh kumar • LAST UPDATED : June 14, 2024, 4:58 pm IST

India News(इंडिया न्यूज),NEET-UG 2024 Result: नीट परीक्षा परिणाम (NEET-UG 2024 Result) से जुड़ा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. कांग्रेस इस मामले को लेकर लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही है. कांग्रेस इसे व्यापम 2.0 बता रही है. कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि नई बीजेपी सरकार ने शपथ लेते ही युवाओं के सपनों पर फिर से हमला करना शुरू कर दिया है. उन्होंने शिक्षा मंत्री के बयान का हवाला देते हुए उन पर भी हमला बोला है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने सरकार से कई सवाल पूछे हैं. उन्होंने पूछा है, नीट परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी पर शिक्षा मंत्री का अहंकारी जवाब 24 लाख छात्रों और उनके अभिभावकों के आक्रोश को पूरी तरह से नजरअंदाज करता है. क्या शिक्षा मंत्री को जनता के सामने उपलब्ध तथ्य नहीं दिखते? क्या सरकार बिहार, गुजरात में की गई पुलिस कार्रवाई और पकड़े गए रैकेट को भी झूठा मानती है? क्या यह भी झूठ है कि 67 टॉपर्स को पूरे अंक मिले।

Modi 3.0: लोकसभा स्पीकर पर सस्पेंस बरकरार, जेडीयू नेता केसी त्यागी ने किया बड़ा खुलासा-Indianews

सरकार सिस्टम में किसे बचाना चाहती है?- प्रियंका

प्रियंका इसी पोस्ट में प्रियंका ने आगे लिखा, क्या यह भी झूठ है कि 67 टॉपर्स को पूरे अंक मिले? सवाल यह है कि लाखों युवाओं और उनके अभिभावकों की अनदेखी करके सरकार सिस्टम में किसे बचाना चाहती है? क्या युवाओं के सपनों को इस भ्रष्ट परीक्षा प्रणाली की बलि नहीं चढ़ाया जाना चाहिए? क्या सरकार की जिम्मेदारी नहीं है कि वह छात्रों और अभिभावकों की अनदेखी करने के बजाय शिकायतों को गंभीरता से देखे और कार्रवाई करे? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है कि मोदी सरकार, शिक्षा मंत्री और एनटीए ने नीट घोटाले को लीपापोती करना शुरू कर दिया है।

उन्होंने आगे कहा कि अगर पेपर लीक नहीं हुआ था तो बिहार में 13 आरोपियों को क्यों गिरफ्तार किया गया? क्या पटना पुलिस ने पेपर के बदले शिक्षा माफिया और संगठित गिरोह को 30 से 50 लाख रुपये दिए जाने का पर्दाफाश नहीं किया? शिक्षा मंत्री का बयान जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा: खेड़ा मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि अगर सरकार के मुताबिक पेपर लीक नहीं हुआ था तो फिर गिरफ्तारियां क्यों की गईं? सरकार ने 24 लाख युवाओं की आकांक्षाओं का गला घोंटा है। वहीं पवन खेड़ा ने इस मामले को व्यापम 2.0 बताया है। उन्होंने कहा है कि शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बयान छात्रों के जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है।

शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने यह कहा था

कल शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा था कि कांग्रेस राजनीति के लिए छात्रों के भविष्य से खेल रही है। कांग्रेस को याद दिला दूं कि सरकार ने इसी साल पेपर लीक रोकने और नकल मुक्त परीक्षा कराने के लिए कानून बनाया है। कांग्रेस को यह गलतफहमी नहीं होनी चाहिए कि किसी भी तरह की गड़बड़ी होने पर कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी।

इलेक्टोरल बॉन्ड की तरह नीट धांधली के आंकड़े भी सार्वजनिक हो.., NEET विवाद में कांग्रेस का बयान

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

कौन हैं हाथरस के ‘भोले बाबा’? जिनके सत्संग में मची भगदड़, पहले भी कर चुके हैं ये कांड!
अंबानी परिवार ने 50 से ज्यादा जोड़ों का कराया सामूहिक विवाह, कपल्स को दिए सोने-चांदी के शानदार गिफ्ट्स
Hathras Stampede: 50 से अधिक लोगों की मौत पर पीएम मोदी ने व्यक्त किया संवेदना, कहा-पीड़ितों की हरसंभव मदद की जाएगी
शरीर में जमी जिद्दी चर्बी को पिघला देगा ये 1 जूस, इन गंभीर बीमारियों को भी करेगा दूर
Hathras Satsang Stampede: भगदड़ में कई लोगों की मौत, यूपी के सीएम योगी ने दिए त्वरित कार्रवाई के आदेश 
Hina Khan के मुंह से आता था खून, Breast Cancer से पहले हुई थी ये गंभीर बीमारी
Cholesterol लेवल को तुरंत कम करेंगे ये 10 नेचुरल तरीके, बस कर लें ये जरूरी काम
ADVERTISEMENT