संबंधित खबरें
कैसे ऑक्सफोर्ड में पढ़ाई करने वाले शख्स ने संभाली दुनिया के सबसे बड़े डेमोक्रेसी की बागडोर , पूरी दुनिया में होती है Manmohan Singh के उदार नीतियों की सराहना
श्री मनमोहन सिंह जी के निधन की खबर सुनते ही एम्स पहुंची Priyanka Gandhi, सामने आया सबसे पहला वीडियो
कैसे एक बजट से मनमोहन सिंह ने बचा लिया था देश! इस तरह Manmohan Singh की हुई थी राजनीति में एंट्री
कांग्रेस ने फिर किया वही पुराना वाला कांड? जब BJP ने दिखाई औकात तो अपना सिर पकड़कर नोचने लगे राहुल गांधी!
पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की बिगड़ी तबीयत, AIIMS में कराया गया भर्ती
कांग्रेस को किसने दिया नया जीवन? CWC की मीटिंग में हुआ चौंकाने वाला फैसला, इन 2 प्रस्तावों को किया गया पास
India News (इंडिया न्यूज), Priyanka Gandhi Record: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की वायनाड उपचुनाव में जीत ने भारतीय राजनीति में ऐतिहासिक मोड़ लिया है। इस जीत के बाद गांधी परिवार के तीन सदस्य एक साथ संसद में बैठेंगे। वहीं यह पहला मौका होगा जब गांधी परिवार के तीन सदस्य राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और सोनिया गांधी संसद में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। दरअसल, आजादी के बाद से गांधी परिवार के तीन सदस्य कभी एक साथ संसद में नहीं बैठे थे। ऐसा मौका इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के समय भी नहीं आया था। इंदिरा गांधी और राजीव गांधी दोनों ही अलग-अलग समय पर प्रधानमंत्री रहे, लेकिन कभी भी परिवार के तीन सदस्य एक साथ संसद में नहीं थे।
बता दें कि, वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी की ने अपने निकटम प्रत्याशी और सीपीआई के उम्मीदवार सत्यन मोकेरी को करीब 4 लाख 10 हजार वोट से हराया। वहीं उपचुनाव जीतने के बाद प्रियंका ने एक्स पर लिखा कि वायनाड के मेरे प्यारे भाइयों और बहनों, आप पर जो भरोसा जताया है, उससे मैं अभिभूत हूं। यह जीत आप में से हर एक की जीत है। मैं आपको भरोसा दिलाती हूं कि मेरा काम इस तरह से होगा कि आप में वह भावना जागृत हो। आप निश्चिंत रहें कि आपने एक ऐसे प्रतिनिधि को चुना है जो आपकी अपेक्षाओं और चिंताओं को समझता है, और जो आप में से एक जैसा महसूस करता है। मैं संसद में वायनाड की आवाज़ बनने के लिए तैयार हूं। मुझे यह अवसर देने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद। और उससे भी बढ़कर, आपने मुझे जो प्यार दिया है, उसके लिए आपका धन्यवाद।
10 आतंकी और ताबड़तोड़ फायरिंग, दहशत के 60 घंटे; जानिए भारत के उस काले दिन की पूरी दास्तान
വയനാട്ടിലെ എന്റെ പ്രിയ സഹോദരീ സഹോദരന്മാരേ,
നിങ്ങളെന്നിലർപ്പിച്ച വിശ്വാസം എന്നെ വിനയാന്വിതയാക്കുന്നു. ഈ വിജയം നിങ്ങളോരോരുത്തരുടെയും വിജയമാണ്. ആ തോന്നൽ നിങ്ങളിലുണർത്തുന്ന രീതിയിലാകും എന്റെ പ്രവർത്തനമെന്ന് ഞാനുറപ്പുതരുന്നു. നിങ്ങളുടെ പ്രതീക്ഷകളും പ്രശ്നങ്ങളും ഉൾക്കൊള്ളുന്ന,…— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) November 23, 2024
दरअसल, संसद में गांधी परिवार की मौजूदगी से न सिर्फ इस परिवार की राजनीतिक ताकत मजबूत होगी। बल्कि यह कांग्रेस पार्टी के लिए नई उम्मीद का संकेत भी है। बता दें कि, प्रियंका गांधी की जीत के बाद अब भारतीय राजनीति में गांधी परिवार का प्रभाव और गहरा होगा। इस बदलाव को लेकर राजनीति में चर्चाएं तेज हो गई हैं और संसद में गांधी परिवार का यह सामूहिक बैठना राजनीति में नए समीकरण बना सकता है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.