9
Raihan Vadra And Aviva Baig Engagement First Picture: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और बिजनेसमैन रॉबर्ट वाड्रा के बेटे रेहान वाड्रा ने अपनी लॉन्ग टाइम पार्टनर अवीवा बेग से सगाई की घोषणा की है. इस कपल ने अपनी करीबी सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करके यह खबर दी, जिसमें परिवार के करीबी लोग शामिल हुए थे. यह सगाई रणथंभौर में एक प्राइवेट गैदरिंग में हुई. ऐसे में चलिए देखें उनकी रेहान वाड्रा द्वारा शेयर की गई तस्वीरें.
रेहान वाड्रा ने सोशल मीडिया पर तस्वीरे की शेयर
शेयर की गई पहली तस्वीर में रेहान और अवीवा शाम के सेलिब्रेशन के दौरान पारंपरिक भारतीय कपड़ों में एक साथ खड़े दिख रहे हैं. रेहान ने डार्क शेरवानी पहनी थी, जबकि अवीवा ने एक सजी हुई साड़ी चुनी थी. शेयर की गई एक और तस्वीर में यह कपल बचपन में पारंपरिक कपड़ों में दिख रहा है. रेहान सफेद कुर्ता-पायजामा पहने हुए हैं, जबकि अवीवा मस्टर्ड-येलो सूट पहने हुए हैं. सूत्रों के अनुसार, 25 साल के रेहान ने पिछले हफ्ते दोनों परिवारों की मौजूदगी में अवीवा को प्रपोज़ किया था, और उन्होंने हां कर दी। यह कपल करीब सात सालों से रिलेशनशिप में है.
शादी आने वाले महीनों में होने की उम्मीद
अवीवा बेग दिल्ली के एक परिवार से हैं. उनके पिता, इमरान बेग, एक बिजनेसमैन हैं, जबकि उनकी मां, नंदिता बेग, एक इंटीरियर डिज़ाइनर हैं. नंदिता प्रियंका गांधी की पुरानी दोस्त भी हैं और उन्होंने कांग्रेस हेडक्वार्टर, इंदिरा भवन के इंटीरियर डिज़ाइन पर काम किया है. अवीवा ने दिल्ली के मॉडर्न स्कूल में पढ़ाई की और फिर ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी से मीडिया कम्युनिकेशन और जर्नलिज़्म में हायर एजुकेशन पूरी की। वह एक इंटीरियर डिज़ाइनर, फोटोग्राफर और प्रोड्यूसर भी हैं.
रेहान वाड्रा कौन हैं?
रेहान वाड्रा ने देहरादून के द दून स्कूल में पढ़ाई की, उसी संस्थान में उनके दादा राजीव गांधी और चाचा राहुल गांधी ने भी पढ़ाई की थी. बाद में उन्होंने लंदन के स्कूल ऑफ ओरिएंटल एंड अफ्रीकन स्टडीज (SOAS) से हायर एजुकेशन हासिल की. पेशे से एक विज़ुअल आर्टिस्ट, रेहान का काम फोटोग्राफी, जिसमें वाइल्डलाइफ, स्ट्रीट और कमर्शियल प्रोजेक्ट्स शामिल हैं, तक फैला हुआ है. उनके काम को मुंबई में स्थित एक कंटेम्पररी आर्ट गैलरी APRE आर्ट हाउस के ज़रिए दिखाया गया है.