इंडिया न्यूज़, National News: आज दिल्ली की जामा मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। आपको बता दे, ये प्रदर्शन नुपुर शर्मा के बयान के खिलाफ किया जा रहा है। जो उन्होंने कुछ दिन पहले एक लाइव टीवी के डिबेट शो में दिया था। जमा मस्जिद के बाहर लोग हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर नारेबाज़ी कर रहे हैं। प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।
चल रहे प्रदर्शन के बारे में जामा मस्जिद के शाही इमाम ने कहा कि मस्जिद कमेटी की ओर से प्रदर्शन का कोई आह्वान नहीं किया गया था। कल जब लोग विरोध करने की योजना बना रहे थे तो हमने उनसे स्पष्ट रूप से कहा था कि जामा मस्जिद (समिति) से विरोध का कोई आह्वान नहीं है। न ही हम इसका समर्थन करते हैं। उन्होंने यह तक कहा की वे नहीं जानते कि विरोध करने वाले कौन हैं। मुझे लगता है कि वे एआईएमआईएम के हैं या ओवैसी के लोग हैं। उन्होंने बताया की इमाम ने उनका साथ देने से बिलकुल मन कर दिया हैं। यदि पुलिस कोई करवाई करती हैं तो कर सकती हैं क्योकि ये लोग उनके बुलाने पर यहाँ नहीं पहुंचे हैं।
दिल्ली पुलिस ने नियंत्रण में ली स्थिति
दिल्ली पुलिस का कहना है कि निलंबित भाजपा नेता नुपुर शर्मा और भाजपा से निष्कासित नेता नवीन कुमार जिंदल के बयानों के खिलाफ लोगों ने जामा मस्जिद के बाहर विरोद प्रदर्शन किया हैं। मस्जिद के शाही इमाम ने इसकी जिम्मेदारी लेने से बिलकुल मना कर दिया हैं। और अब दिल्ली पुलिस ने मस्जिद के बाहर से प्रदर्शन कर रहे लोगो को हटा दिया हैं। जिससे स्थिति अब नियंत्रण में है।
डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान का ब्यान
डीसीपी सेंट्रल श्वेता चौहान ने बताया कि ”आज करीब 1500 लोग जुमे की नमाज के लिए जामा मस्जिद पहुंचे थे। नमाज के बाद करीब 300 लोग बाहर आकर नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। 10-15 मिनट के अंदर ही हमने परिस्थिति को नियंत्रित कर लिया। यह विरोध प्रदर्शन सड़क पर किया गया वो भी बिना अनुमति के इसलिए प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।”
आपको बता दे, नुपुर शर्मा पर पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप है।उन्होंने एक लाइव टीवी डिबेट में पैगंबर मोहम्मद पर टिप्पणी की थी। इसी के चलते भाजपा ने उन पर कार्रवाई की और उन्हें पार्टी से निकल दिया गया। लेकिन मुस्लिम समुदाय के लोगों की मांग हैं कि नुपुर शर्मा की गिरफ्तारी होनी चाहिए। नुपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली में एफआईआर भी दर्ज कराई गई हैं।
ये भी पढ़े : कार्तिकेय शर्मा की जीत पक्की, आसान नहीं माकन की डगर
ये भी पढ़े : आज होगा चार राज्यों की 16 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, जानिए किस राज्य में क्या है चुनावी माहौल
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !