इंडिया न्यूज़, कानपुर :

कानपुर में हुई हिंसा के बाद पूरे प्रदेश में पुलिस और प्रशासन हाई अलर्ट पर हैं। और होगा भी क्यों नहीं क्योंकि कानपुर हिंसा के बाद यह आज जुमे की पहली नमाज हुई। कानपुर में धारा 144 लागू होने क बावजूद नमाज के बाद सहारनपुर, प्रयागराज और कानपुर सहित कई जिलों में मुस्लिम समुदाय के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी लोगों में नाबालिग बच्चों को आगे रखा गया है ताकि पुलिस कोई कार्रवाई न कर सके। प्रयागराज में तो प्रदर्शनकरियों ने पथराव शुरू कर दिया था।

चप्पे-चप्पे पर तैनात पुलिस बल

कानपुर के कई इलाकों में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।सीएम योगी ने इसके चलते सख्त निर्देश जारी किये जिसमे उन्होंने अधिकारियों को सतर्क रहने को बोला । इसके अलावा कानपूर में पुलिस और आरएएफ के जवानों की तैनाती की गई है। इसके चलते क्षेत्र का मुआयना करने आये मुस्लिम लीग के संसद बशीर को प्रशासन ने वापस लौटा दिया।

मस्जिदों के सामने हों कड़े सुरक्षा इंतजाम : सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि जुमे की नमाज़ को देखते हुए मस्जिदों के आस पास सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये जाएँ इसके साथ ही कानून के नियमों की उलंघना करने वालों से सख्ती से निपटा जाये। जुमे की नमाज को लेकर साइबर सेल भीसक्रिय है। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं।

लखनऊ में यह संवेदनशील स्थान चिह्नित

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि पुराने लखनऊ में चौकसी बढ़ा दी गयी है पुराने लखनऊ को 37 सेक्टर में बाँट दिया है। इलाके में 61 संवेदनशील स्थान भी चिन्हित किये गए हैं। यंहा पुलिस की ड्यूटी लगा रखी है पुलिस अधिकारी लोगों से शांति बनाये रखने की अपील कर रहे हैं।

ये भी पढ़े : कार्तिकेय शर्मा की जीत पक्की, आसान नहीं माकन की डगर

ये भी पढ़े : आज होगा चार राज्यों की 16 सीटों पर राज्यसभा चुनाव, जानिए किस राज्य में क्या है चुनावी माहौल

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

हमारे साथ जुड़ें :  TwitterFacebook | YouTube