संबंधित खबरें
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
इंडिया न्यूज, Lucknow News (PUBG Murder Case):
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 16 साल के नाबालिग द्वारा मां की हत्या मामले में नए खुलासे हो रहे हैं। एक ओर जहां इस केस में प्रॉपर्टी डीलर का नाम सामने आ रहा है, वहीं मां पर गोलियां दागने वाले नाबालिग आरोपी की जब बाल सुधार गृह की टीम ने काउंसलिंग की तो कई और भी हैरान करने वाली बातें सामने आई हैं।
दरअसल, मां के हत्यारे नाबालिग बेटे से बाल सुधार गृह की टीम सवाल जवाब कर रही है जिसमें एक प्रॉपर्टी डीलर का नाम सामने आया है। वहीं आरोपी से पूछताछ के दौरान बिल्कुल भी ऐसा नहीं लगा है कि उसे अपने किए पर पछतावा हो।
दरअसल, पूछताछ के दौरान आरोपी नाबालिग बेटे ने बताया कि मम्मी से मिलने अक्सर प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल आते थे। मुझ यह अच्छा नहीं लगता था। इस बारे में मैंने पापा को भी शिकायत की थी। इस कारण पापा और मम्मी के बीच खूब लड़ाई हुई थी। इसके चलते मम्मी ने भी मुझे खूब मारा। तभी से मेरे मन में गुस्सा था।
प्रश्न- आपको बिल्कुल भी डर नहीं लगा अपनी मम्मी को जाने से मारते समय?
जवाब- नहीं, यदि मुझे डर लगता तो मैं पिस्टल क्यों चलाता।
प्रश्न- तुम आगे जाकर क्या बनना चाहते हो?
जवाब- मैं बड़ा होकर नेता बनना चाहता हूं।
प्रश्न- क्या तुम्हारी कोई गर्लफ्रेंड है?
जवाब- हंसते हुए बोला, हां, मेरी 4 गर्लफ्रेंड हैं।
प्रश्न- तुम्हें सबसे अच्छा कौन सा खाना पसंद है?
जवाब- मुझे सबसे अच्छा अंडा करी लगता पसंद है। मैं इधर बाल सुधार गृह में भी यहीं खाता हूं।
प्रश्न- क्या तुम्हें फोन इस्तेमाल करना अच्छा लगता है?
जवाब- हां, थोड़ा बहुत।
प्रश्न- तुम्हें जेल जाने से डर नहीं लगता?
जवाब- नहीं, बस 3 साल ही तो रहना है जेल में।
प्रश्न- घर में और कौन-कौन आता था?
जवाब- घर में बिजली वाले अंकल और एक प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल आते थे। यह मुझे बिल्कुल अच्छा नहीं लगता था।
प्रश्न- क्या तुमने इसके बार में पिता को बताया था?
जवाब- हां बताया था, फिर पापा और मम्मी में बहुत लड़ाई हुई। मम्मी ने मुझे बहुत मारा था। मैंने एक दिन फोन पर मम्मी और अंकल की बातचीत सुन ली थी, जिसमें वह पर्सनल बातें कर रहे थे।
प्रश्न- क्या आपके पास मोबाइल था?
जवाब- नहीं मेरा मोबाइल मम्मी ने ले लिया था और जब चुराकर उनका फोन लेता था, तब सब सुन लेता था, कि रिकार्डिंग में क्या क्या है, फिर पापा को बताता था।
प्रश्न- तुम्हारे पास पिस्टल कैसे आई?
जवाब- पापा अक्सर मेरे सामने अपनी पिस्टल साफ करते थे। उन्होंने ही मुझे बताया था कि पिस्टल कहां रखी हुई है।
प्रश्न- घर में लड़ाई क्यों हुई थी?
जवाब- एक दिन प्रॉपर्टी डीलर वाले अंकल घर में रात को खाना खाने आए थे। तब पापा-मम्मी में खूब लड़ाई हुई थी। उस दिन मम्मी ने मुझे भी खूब पीटा था और खाना भी नहीं दिया।
प्रश्न- जब प्रॉपर्टी वाले अंकल आते थे, तब तुम और बहन कहां रहते थे?
प्रश्न- हम दूसरे कमरे में रहते थे, मम्मी और वह दूसरे कमरे में रहते थे। इस बारे में मैं पापा को बाहर जाकर फोन करता था। मम्मी मुझे स्कूटी नहीं देती थी। मैं जबरदस्ती स्कूटी लेकर जाता था, जिस पर मम्मी जमकर पिटाई करती थी।
प्रश्न- क्या पापा ने भी कभी तुम्हें डांटा?
जवाब- नहीं, पापा मेरी हर चीज में मदद करते हैं। वे कहते हैं कि कुछ भी करना घबराना नहीं, मैं तुम्हारे साथ हूं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.