संबंधित खबरें
गूगल मैप्स के सहारे कार में सफर कर रहे थे 3 लोग, अधूरे फ्लाईओवर में जा घुसी गाड़ी, फिर जो हुआ…सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
‘ये मुगलों का दौर नहीं…’, संभल जामा मस्जिद सर्वे पर ये क्या बोल गए BJP प्रवक्ता? सुनकर तिलमिला उठे मुस्लिम
शरद पवार, प्रियंका चतुर्वेदी और संजय राउत का क्या होगा राजनीतिक भविष्य? दोबारा राज्यसभा जाने के रास्ते हुए बंद
60 फीसदी से अधिक मुस्लिम आबादी फिर भी कैसे जीत गई BJP? सपा उम्मीदवार की जमानत हो गई जब्त, अखिलेश नोंचने लगे अपना माथा
बाला साहेब की विरासत को मिट्टी में मिला गए उद्धव ठाकरे, कांग्रेस-एनसीपी से गठबंधन पर अपनी हिंदूवादी विचारधारा को लगाया दांव पर, क्या अब कर पाएंगे वापसी?
‘मां मैं जल्द आ जाऊंगा…’, मौत से दो दिन पहले अपनी बूढी से कांस्टेबल ने किया था ये वादा, लेकिन दे गया दगा
इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:
Public Toilets To Be Built For Transgenders: नई दिल्ली क्षेत्र में महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स समुदाय को सुरक्षा और गरिमा के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं के रूप में सार्वजनिक शौचालय प्रदान करने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद द्वारा विशेष रूप से ट्रांसजेंडर्स के लिए और अधिक सार्वजनिक शौचालयों का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट को भी विशेष रूप से बनाया जा रहा है। यह घोषणा आज एनडीएमसी के उपाध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने की।
उन्होंने कहा यह गर्व का विषय है कि प्रधानमंत्री द्वारा घोषित स्वच्छ भारत मिशन के तहत एक नागरिक निकाय के रूप में एनडीएमसी द्वारा यह एक अनूठी परियोजना शुरू की गई है। और आजादी का अमृत महोत्सव के दौरान, यह महिलाओं और ट्रांसजेंडर को सार्वजनिक स्थानों पर मूलभूत सुविधाओं की आजादी का एहसास कराने की भी यह एक विशेष परियोजना के रूप में परिलक्षित कार्य है।
उपाध्याय ने बताया कि सार्वजनिक स्थान पर झिझक से सार्वजनिक शौचालयों को खोजना, महिलाओं और ट्रांसजेंडर्स की मूलभूत सुविधाओं के लिए एक बड़ी समस्या है, इस झिझक और परेशानी से उनको मुक्ति दिलाने की दिशा में ही यह एनडीएमसी का श् आजादी से भरा श् एक प्रयास है। उपाध्याय ने बताया कि परिषद् ने अब तक महिलाओ के लिये अलग से नई दिल्ली क्षेत्र में 5 पिंक शौचालय बनाए जा चुके हैं , जो कि एलआईसी-पार्लियामेंट स्ट्रीट, सुपर बाजार-आउटर सर्किल के समीप, फैक्ट्री रोड-सफदरजंग हॉस्पिटल, बी एवेनयु-सरोजिनी नगर निकट- आईसीआईसीआई बैंक के समीप और सफदरजंग हॉस्पिटल निकट रामगढ़िया धर्मशाला आदि स्थानों पर हैं । अन्य एक पिंक शौचालय का कार्य बी ब्लॉक-इनर सर्किल-कनाट प्लेस में जल्द शुरू हो जायेगा।
उन्होंने बताया कि परिषद् ने राजधानी का ट्रांसजेंडर्स के लिये पहला सार्वजनिक शौचालय हुमायूँ रोड और राजेंद्र प्रसाद रोड पर बनाने के बाद अब इसकी संख्या को बढ़ाने का फैसला किया है, जिसमें परिषद 10 और शौचालय बनाने जा रही है। इस श्रृंखला में अब लोधी गार्डन, लक्ष्मीबाई नगर, सफदरजंग अस्पताल के समीप, अकबर लेन, पंचकुया रोड, कोपरनिकस मार्ग और कनाट प्लेस के ‘ए’, ‘बी’, ‘डी’ और ‘एफ’ ब्लाको में चार और शौचालयो को बनाने का प्रावधान है।
उपाध्याय ने बताया एनडीएमसी का उद्देश्य हैं कि ट्रांसजेंडरों को भेदभाव का शिकार न होना पड़े। उन्होंने बताया कि यह सुविधा ट्रांसजेंडरों के लिए पहली बार मुफ्त सार्वजनिक शौचालय सेवा है। ये सभी शौचालय हर दिन सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक के बीच खुले रहेंगे। इन सभी शौचालयों में एक टच स्क्रीन इंटरफेस भी स्थापित किया गया है, जहां से उपयोगकर्ता समीक्षा दे सकते हैं और अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इन शिकायतों को परिषद् द्वारा निवारण करने दूर का प्रयास किया जाता है।
उन्होंने यह भी कहा कि हम अपने क्षेत्र में सभी नागरिकों को समान रूप से बेहतर सुविधाएं प्रदान करना चाहते हैं , जिसके लिए ये पिंक शौचालय महिला-अनुकूल तो हैं ही अपितु गर्भवती महिलाओं और विकलांगों के लिये भी विशेष सुविधाओ से सुसज्जित हैं। उपाध्याय ने परिषद् क्षेत्र में आने वाले आगुन्तको, निवासियों से अनुरोध किया कि हम परिषद् में माननीय प्रधानमंत्री का ’स्वच्छ भारत मिशन’ का सपना तभी पूरा कर सकते है जब आप सभी सभी नागरिकों का परिषद् को सहयोग प्रदान किया जा सकें।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.