India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi Defamation Case, नई दिल्ली: मोदी उपनाम से जुड़े मानहानि के मामले में दो साल की सजा के खिलाफ कांग्रेस नेता राहुल गांधी की दायर याचिका पर गुजरात हाई कोर्ट आ अपना फैसला सुनाएगी। आज शुक्रवार, 7 जुलाई की सुबह, 11 बजे अपना फैसला सुनाएगी। जस्टिस हेमंत प्रच्छक इस याचिका पर सुनावाई करेंगे। सूरत की कोर्ट ने राहुल गांधी को मानहानि मामले में 23 मार्च को दो साल की सजा सुनाई थी।

दरअसल, राहुल गांधी को 2019 में मोदी सरनेम को लेकर की गई टिप्पणी के मामले में 23 मार्च को सूरत की सीजेएम कोर्ट ने दो साल की सजा सुनाई थी। कोर्ट ने हालांकि फैसले पर अमल के लिए 30 दिन की मोहलत भी दी थी।

‘मोदी सरनेम’ मामले में दो साल की सजा

बता दें कि सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ 13 अप्रैल, 2019 को एक चुनावी रैली में मोदी सरनेम से संबंधित टिप्पणी को लेकर दर्ज आपराधिक मानहानि के मामले में इसी साल 23 मार्च को दोषी ठहराया था। कोर्ट ने उन्हें दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी। जिसके एक दिन बाद ही राहुल गांधी की संसद की सदस्यता रद्द कर दी गई थी।

Also Read: AC Cabin in Trucks: ट्रक ड्राइवर्स को नितिन गडकरी का तोहफा, ट्रक ड्राइवरों को अब मिलेगा लग्जरी जैसा आराम