जुलाई में जारी होने वाले बिलों में मिलनी शुरू होगी सुविधा
इंडिया न्यूज, शिमला:
Punjab AAP Government Pressure on Himachal Government पंजाब में आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के दबाव के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी फ्री बिजल व पानी देने का ऐलान किया है। हिमाचल दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (chief minister jairam thakur) ने प्रदेश की जनता को तीन बड़ी सौगात देने का ऐलान किया।
इनमें से एक यह कि सरकार ने राज्य की जनता के लिए 125 यूनिट तक बिजली निशुल्क इस्तेमाल करने की घोषणा की है। यह सुविधा जून में यूज की गई बिजली के जुलाई में जारी होने वाले बिलों में लोगों को मिलनी शुरू होगी। चंबा के में आयोजित राज्यस्तरीय हिमाचल दिवस समारोह में सीएम ने तीन बड़ी घोषणाएं की।
यहां तैयार की गई बिजली हिमाचल की जनता को देने का निर्णय : जयराम ठाकुर
सीएम ने कहा कि प्रदेश में तैयार की जाने वाली 11 हजार मेगावाट बिजली बाहरी राज्यों को बेची जाती है, इसलिए सरकार ने यहां तैयार की गई बिजली हिमाचल की जनता को देने का निर्णय लिया है। पहले सरकार ने इसके लिए 60 यूनिट बिजली खर्च करने पर जीरो बिल की व्यवस्था बनाई थी। 61 से 125 यूनिट पर 1.55 से 1.00 रुपए प्रति यूनिट दर तय की गई थी। अब सरकार ने 0 यूनिट से लेकर 125 यूनिट तक बिजली खर्च करने पर जीरो बिल की व्यवस्था कर दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे राज्य के 11.50 लाख परिवारों को फायदा होगा। लाभान्वित होंगे।
महिलाओं को अब बस किराये में 25 की जगह 50 फीसदी की छूट
जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) द्वारा हिमाचल दिवस पर की गई अन्य दो बड़ी घोषणाओं में प्रदेश के अंदर चलने वाली सरकारी बसों में महिलाओ को अब बस के किराये में 25 की जगह 50 फीसदी की छूट मिलेगी। मतलब एचआरटीसी की बसों में महिलाओं को सफर करने के लिए आधा किराया ही देना होगा।
ग्रामीणों के लिए पानी भी अब फ्री, नहीं आएगा बिल
जयराम सरकार ने तीसरा बड़ा वादा ग्रामीण जनता को फ्री पानी देने का किया है। इसके अनुसार अब गांवों में पानी का बिल नहीं आएगा। हिमाचल की आधे से ज्यादा जनसंख्या को इसका लाभ होगा।
Punjab AAP Government Pressure on Himachal Government
Connect With Us: Twitter Facebook