India News (इंडिया न्यूज), Punjab Farmers Protest: पंजाब में पिछले तीन दिनों से किसान मजदूर संघर्ष समिति की तरफ कई मांगों को लेकर ‘रेल रोको आंदोलन’ कर रहे हैं। आज तीसरे दिन भी किसान रेलवे पटरियों पर पर्दशन कर रहे हैं। वहीं आज हरियाणा में भी किसान अपना प्रदर्शन शुरू करने वाले है। इस मुद्दे को लेकर कई राज्यों के किसान संगठन आज अंबाला सहित 20 जगहों पर प्रदर्शन कर ट्रेनों को रोकने वाले है। और आज आगे की रणनीति पर विचार करेंगें। इसके बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि किसान अभी रेलवे ट्रैक से उठेंगे या फिर अभी वहीं डटे रहेंगे।
आज 200 से ज्यादा ट्रेनें होंगी प्रभावित
बताया जा रहा हेै कि किसानों के प्रदर्शन की वजह आम लोगों और यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस वजह से आज 200 से अधिक ट्रेनें प्रभावित होने वाली है। आज किसान अंबाला रेलवे ट्रैक पर बैठने वाले है जिससे प्रभावित ट्रेनों की संख्या और बढ़ सकती है। फिलहाल रेलवे की तरफ से करीब 136 ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसके अलावा 26 ट्रेनों को ओरिजनेटेड और 25 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया है तो वहीं 16 ट्रेनों के रूट डायवर्ट भी किए गए है।
किसानों की ये मांग
किसान मजदूर संघर्ष समिति के तत्वावधान में रेल पटरियों पर बैठे किसानों ने मांग है कि एमएसपी के लिए समिति का गठन हो, दिल्ली में किसान आंदोलन के दौरान किसानों पर दर्ज मामलों को वापस लिया जाए, किसान आंदोलन के समय जिन किसानों की मौत हुई थी उन किसानों के परिवारों को मुआवजा दिया जाए साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी दी जाए। इन्हीं सब मांगों के लिए किसान ‘रेल रोको आंदोलन’ कर रहे हैं।
ये भी पढ़ेंः- India Canada Row: बंद नहीं हुई खालिस्तानियों की हरकत, स्कॉटलैंड में भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोका