Live
Search
Home > देश > Punjab Nikay Chunav Result 2025: जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव नतीजों में AAP की सुनामी, कांग्रेस- अकाली बहुत पीछे

Punjab Nikay Chunav Result 2025: जिला परिषद, पंचायत समिति चुनाव नतीजों में AAP की सुनामी, कांग्रेस- अकाली बहुत पीछे

Punjab Nikay Chunav Result 2025: पंजाब में ब्लॉक समिति और ज़िला परिषद चुनाव के नतीजे आने लगे हैं और अलग-अलग इलाकों में राजनीतिक तस्वीर साफ़ होती जा रही है. कई जगहों पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, विपक्षी कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है.

Written By: Divyanshi Singh
Last Updated: December 17, 2025 13:56:51 IST

Punjab Nikay Chunav Result 2025: पंजाब में ब्लॉक समिति और ज़िला परिषद चुनाव के नतीजे आने लगे हैं और अलग-अलग इलाकों में राजनीतिक तस्वीर साफ़ होती जा रही है. कई जगहों पर सत्ताधारी आम आदमी पार्टी, विपक्षी कांग्रेस और शिरोमणि अकाली दल के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. इन चुनावों को अहम माना जा रहा है जो गांव की राजनीति की दिशा तय करेंगे.

पंजाब के किस जोन में कौन आगे?

पंजाब में जिला परिषद और ब्लॉक समिति चुनाव की मतगणना अभी चल रही है.  347 जिला परिषद जोन और 2838 ब्लॉक समिति जोन में हुए हैं चुनाव. Ballot paper से ये चुनाव हुए हैं.  अभी तक ट्रेंड्स के मुताबिक आम आदमी पार्टी ब्लॉक समिति की लगभग 400 जोन में आगे है जबकि शिरोमणि अकाली दल और कांग्रेस लगभग 60 – 60 जोन में आगे चल रहे हैं. जिला परिषद में 18 जोन में आम आदमी पार्टी प्रत्याशी फिलहाल आगे चल रहे हैं .

बरनाला में शिअद के निर्दलीय ने जीता चुनाव

बरनाला में निर्दलीय उम्मीदवार यादविंदर सिंह ने खुड्डी कलां ज़ोन से ब्लॉक समिति चुनाव आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को 468 वोटों के अंतर से हराकर जीत लिया है. शिरोमणि अकाली दल से जुड़े यादविंदर सिंह ने यह चुनाव निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर लड़ा था.

खरड़ गांव के सोतल जोन-8 से कांग्रेस जीती

खरड़ गांव के सोतल जोन-8 से कांग्रेस के बलजिंदर सिंह सिंबल माजरा ने ब्लॉक समिति का चुनाव जीता.

अलाहपुर जोन से शिअद उम्मीदवार सुप्रीत जीतीं

अमृतसर में जिला परिषद और पंचायत समिति चुनाव जीतने पर अकाली उम्मीदवारों (अटारी क्षेत्र) ने जश्न मनाया। खरड़ के अलाहपुर जोन से शिअद उम्मीदवार सुप्रीत जीतीं.

2,682 ब्लॉक समिति सीटों हुए चुनाव

इस बार पंजाब में कुल 2,682 ब्लॉक समिति सीटों और 342 ज़िला परिषद सीटों के लिए चुनाव हुए. ब्लॉक समिति सीटों के लिए 8,314 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा, जबकि ज़िला परिषद सीटों के लिए 1,265 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा. दोनों चुनावों में कुल 9,579 उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। इनमें से 196 उम्मीदवार बिना किसी वोट के जीत गए.

48 प्रतिशत हुई वोटिंग 

रविवार के चुनाव में कुल 48 प्रतिशत वोटिंग हुई. राज्य चुनाव आयोग के मुताबिक, वोटिंग के दौरान कई इलाकों में तनाव की स्थिति देखी गई. कुछ इलाकों में राजनीतिक पार्टी के कार्यकर्ताओं के बीच पत्थरबाज़ी और झड़प की खबरें आईं, लेकिन जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है.

MORE NEWS