इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
पंजाब (Punjab) के मोहाली (Mohali) स्थित पुलिस इंटेलिजेंस विंग (Police Intelligence Wing) के मुख्यालय (headquarter) पर करीब 80 मीटर दूर से हमला किया गया है। कल देर रात हुए कार्यालय के फ्रंट साइड में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से हुए विस्फोट से दफ्तर के कांच टूट गए हैं।
पुलिस सूत्रों का कहना है कि टेरर एंगल से भी भी मामले की जांच की जा रही है। शुरूआती जांच में सामने आ रहा है कि मुख्यालय की इमारत के बाहर से ही यह हमला किया गया। दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इसे कायराना हरकत बताया है। उन्होंने कहा कि यह उन लोगों की शरारत है जो पंजाब की शांति भंग करना चाहते हैं।
पंजाब के डीजीपी वीके भावरा ने कहा है कि कम दूरी से यह हमला किया गया है और इस संबंध में अज्ञात पर केस दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा, हमले से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है। वारदात के बाद चंडीगढ़ व मोहाली सीमा पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। इसके अलावा समूचे पंजाब में हाई अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। पुलिस व अन्य जांच एजेंसियां मोबाइल टावर व इंटेलिजेंस कार्यालय के आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।
जानकारी के अनुसार हमला जब हुआ, उस समय इंटेलिजेंस विंग के मुख्यालय के बाहर एक स्विफ्ट कार घूमती दिखी है। पुलिस का कहना है कि वारदात को अंजाम देने के लिए इसी कार का इस्तेमाल किया गया है। यह कार वारदात के बाद गायब हो गई है। कार में दो संदिग्धों के होने की जानकारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) भी सक्रिय हो गई है। जांच के मकसद से एनआईए की एक टीम मोहाली आ रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
यह भी पढ़ें : मोहाली में पंजाब पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हमला, रॉकेट लॉन्चर से दागा ग्रेनेड
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube
Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल में सांप्रदायिक हिंसा भड़क गई है। जहां जामा मस्जिद…
India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…
Roasted Gram: भुने हुए चने एक सुपरफूड हैं, जो पथरी, शुगर, लिवर और किडनी की…
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…