संबंधित खबरें
Manipur को लेकर PM Modi ने उठाया ये बड़ा कदम, सुनकर विपक्ष के कलेजे को मिल गई ठंडक
गंदे कपड़े पहनकर जब शख्स पहुंचा बैंक, बोला मेरा खाता…, अकाउंट में जमा पैसा देख मैनेजर के उड़ गए होश, फिर जो हुआ सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा
जिस टैंकर से जयपुर में मची तबाही…कैसे बचा उसका ड्राइवर? खुलासे के बाद पुलिस का भी ठनका माथा
जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, सेना का वाहन गहरी खाई में गिरने से 5 जवानों की मौत
महज 4 महीने में ही पति को खोने के बाद पत्नी ने स्पर्म सुरक्षित करने की रखी मांग, सुनकर उलझन में पड़ गए डॉक्टर, फिर इस तरह मानी महिला
शहरी विकास चुनौतियों पर स्थायी समिति की रिपोर्ट: आवास और शहरी मामलों में समस्याएं
इंडिया न्यूज, Punjab News। Sidhu Moosewala murder case : बुधवार को दिल्ली पुलिस ने खुलासा किया है कि तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई (Gangster Laurence Bishnoi) ही पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के मर्डर का मुख्य मास्टरमाइंड है। उसकी के कहने पर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की गई है। यह जानकारी देते हुए स्पेशल पुलिस कमिश्नर एचजीएस धालीवाल (Commissioner HGS Dhaliwal) ने बताया कि सिद्धू का कत्ल लारेंस बिश्नोई (Laurence Bishnoi) के कहने पर ही किया गया है।
इस वारदात को उसने किस-किस के माध्यम से अंजाम दिया है और इस हत्याकांड में और कौन-कौन शामिल हैं इस बारे में अभी दिल्ली पुलिस ने कोई जानकारी नहीं दी है।
आपको बता दें कि सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder case) को लेकर दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने 5 शूटर्स की पहचान की है। वहीं पंजाब पुलिस ने पहले 8 शूटर्स की पहचान की थी। जिनमें से अब 4 के हत्याकांड के शामिल होने की पुष्टि हो चुकी है।
इस केस में शूटर महाकाल (shooter mahakal) को पकड़ा गया है। धालीवाल ने कहा कि सिधेश हीरामल कांबले उर्फ महाकाल का ही करीबी सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल था। वह अभी तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।
इसके अलावा महाराष्ट्र पुलिस (Maharashtra Police) का कहना है कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या में शामिल एक शूटर के करीबी सहयोगी महाकाल उर्फ सिद्धेश हीरामन कांबले की गिरफ्तारी के बाद पंजाब पुलिस (Punjab Police) बुधवार शाम पुणे (Pune) पहुंची और एसपी से मुलाकात की। पंजाब पुलिस महाकाल से पूछताछ के लिए उसे कस्टडी में ले सकती है।
यहां आपको बता दें कि महाकाल उर्फ सिद्धेश हीरामन कांबले (Mahakal aka Siddhesh Hiraman Kamble) की गिरफ्तारी बुधवार को पुणे की एक ग्रामीण पुलिस के द्वारा की गई है। उसकी यह गिरफ्तारी मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moosewala murder case) में नहीं बल्कि एक अन्य MCOCA मामले में की गई थी। लेकिन मूसेवाला केस से भी महाकाल के तार जुड़े मिले हैं।
यही कारण है कि महाकाल की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली पुलिस ने भी एक प्रेस कान्फ्रेंस की और आरोपी महाकाल के बारे में महाकाल को लेकर कई बड़े खुलासे किए जिसके आधार पर अब पंजाब पुलिस पुणे (Punjab Police reached Pune) महाकाल से पूछताछ करने के लिए गई है और उसे गिरफ्त में भी ले सकती है।
ये भी पढ़ें : एयरपोर्ट और विमानों में मास्क लगाना फिर से अनिवार्य, उल्लंघन करने पर हो सकती है कार्रवाई
ये भी पढ़ें : सिद्धू मूसेवाला के पिता ने कहा-इंसाफ के लिए अंतिम सांस तक लडूंगा, भोग व अंतिम अरदास पर दी श्रद्धांजलि
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.