अधिकारियों ने क्या बताया?
अधिकारी और लोको पायलट को लगी चोट
क्या था पत्र में?
कई एजेंसियों की जांच शुरू
हालांकि पुलिस अधिकारियों ने अब तक इस घटना को “कुछ बदमाशों की करतूत” बताया है, लेकिन उन्होंने कहा कि इस्तेमाल किए गए विस्फोटकों की विशिष्ट प्रकृति की पुष्टि करना अभी जल्दबाजी होगी. सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) शुभम अग्रवाल ने पुष्टि की कि रेलवे एक्ट की धारा 150 के तहत ‘जानबूझकर ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश’ करने के आरोप में फर्स्ट इंफॉर्मेशन रिपोर्ट (FIR) दर्ज की गई है.
गणतंत्र दिवस से पहले सुरक्षा बढ़ाई गई
इसके अलावा, भारत सरकार ने हाल ही में क्रोएशिया के ज़ाग्रेब में अपने दूतावास में “तोड़फोड़ और अतिक्रमण” की घटना की निंदा की, जहां कथित तौर पर कुछ लोगों ने भारतीय झंडे को हटाकर अलगाववादी झंडा लगा दिया था. अधिकारियों ने बताया कि सरहिंद में रात भर युद्धस्तर पर मरम्मत का काम किया गया और शनिवार सुबह तक क्षतिग्रस्त ट्रैक को ठीक कर दिया गया. पूरे पंजाब में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.