Live
Search
Home > देश > कोड वर्ड या कुछ और… क्या है पुतिन के विमान पर लिखा РОССИЯ का मतलब? जानें पूरा जानकारी यहां

कोड वर्ड या कुछ और… क्या है पुतिन के विमान पर लिखा РОССИЯ का मतलब? जानें पूरा जानकारी यहां

What Does POCCNR Mean: रूस के राष्ट्रपति पुतिन 4 दिसंबर की शाम को भारत पहुंचे. यहां पीएम मोदी खुद उनका स्वागत करने पालम एयरपोर्ट पर पहुंचे. इस दौरान पुतिन के विमान और उस पर लिखे POCCNR ने सबसे ध्यान अपनी तरफ खींचा.

Written By: Preeti Rajput
Last Updated: December 5, 2025 08:01:43 IST

What Does POCCNR Mean: भारत और रुस (IndiaRussia) की दोस्ती सालों पुरानी है. कई मौके पर दोनों देश एक दूसरे के साथ खुलकर खड़े नजर आए हैं. पुतिन और मोदी के बीच की दोस्ती भी किसी से छुपी नहीं है. रुस ने कई युद्ध में भारत का साथ दिया है. पीएम मोदी कई बार रुस की यात्रा कर चुके हैं. पुतिन कई बार भारत का दौरा कर चुके हैं. हर बार उनका दौरा बेहद खास और महत्वपूर्ण रहता है. इस बार भी पुतिन की ये यात्रा काफी अहम है. इस दौरे पर दुनियाभर की निगाहें टिकीं हुई हैं. 

पुतिन ने रखा भारत की धरती पर कदम 

4 दिसंबर की अंधेरी शाम में जब पुतिन का विभान भारत की धरती पर उतरा तो सभी की सांसे थम गई. पुतिन के स्वागत में रेड कार्पेट बिथाया गया और पीएम मोदी नीचे खड़े पुतिन का इंतजार कर रहे थे. पुतिन जैसे ही बाहर निकले वह सीधा पीएम मोदी के गले मिले और फिर सबसे मुलाकात के बाद वह उन्हीं के साथ सफेद कार में रवाना हो गए. व्लादिमीर पुतिन दुनिया के सबसे ताकतवर नेताओं की लिस्ट में शुमार हैं. उनकी मौजूदगी हमेशा अंतरराष्ट्रीय समीकरणों को मोड़ देती है. पुतिन और पीएम मोदी की दोस्ती वर्षों की साझेदारी और भरोसे की एक मिसाल पेश करती है. 

कैमरे में कैद हुई दिलचस्प चीज

इस दौरान एक और चीज पर कैमरे की नजर गई. वो था पुतिन कि विशाल सफेद रंग का विमान. कम ही लोगों को पता है कि विशाल, सफेद और लग्जरी विमान केवल एक उड़ने का साधन नहीं बल्कि रूस की ताकत और तकनीक का प्रतीक है. यह विमान एक उड़ने वाला किला है. जो हमेशा लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लेता है. पुतिन के विमान पर कुछ शब्द लिखे हैं, जो लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. 

क्या लिखा था पुतिन के विमान पर?

राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का इल्यूशिन IL-96 राजधानी जैसे ही पालम एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा लोगों की धड़कने थम गई. कैमरे और लोगों की नजरें पुतिन के साथ-साथ उनके विमान पर लिखे लाल रंग के Poccnr शब्द पर अटक गई. सोशल मीडिया पर यह शब्द खुब वायरल हो रहा है. हर कोई बस इस शब्द का मतलब जानना चाहता है. यह कुछ इस तरह नजर आ रहा था, कि कोई कोड वर्ड हो. 

क्या है РОССИЯ का मतलब?

यह शब्द कोई कोड वर्ड नहीं है और ना ही लोगों है. यह रूस की अपनी सिरिलिक लिपि है. पुतिन के IL-96 विमान पर РОССИЯ लिखा हुआ है. जिसका मतलब है रुस. लेकिन कैमरे में यह शब्द अक्सर लैटिन की तरह दिखने वाले शब्द में कैद किया जाता है. सिरिलिक अक्षरों को अंग्रेजी जैसे दिखने वाले आकार में जब यह शब्द बदलता है, तो И अंग्रेजी के N जैसा लगता है और Я उलटे R जैसा. इसी कारण लोगों को यह किसी कोर्ड वर्ड की तरह लगता है. बल्कि इसका मतलब केवल रुस है. पुतिन का विमान संस्कृति के साथ-सात तकनीक का भी जबरदस्त उदाहरण है. इस विमान में चार इंजन मौजूद है. विमान उड़ान के दौरान कमांड सेंटर में भी तब्दील हो सकता है.

MORE NEWS

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?