होम / देश / नौकरी झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करता रहा PWD इंजीनियर, हुई चप्पलों से सुताई, वीडियो वायरल

नौकरी झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करता रहा PWD इंजीनियर, हुई चप्पलों से सुताई, वीडियो वायरल

BY: Deepak • LAST UPDATED : December 10, 2024, 1:11 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

नौकरी झांसा देकर महिला का शारीरिक शोषण करता रहा PWD इंजीनियर, हुई चप्पलों से सुताई, वीडियो वायरल

Gwalior PWD Engineer: नौकरी का लालच देकर किया शरीरीक शोषण

India News (इंडिया न्यूज), Gwalior PWD Engineer: ग्वालियर जिले में पीडब्ल्यूडी के सब इंजीनियर की चप्पलों से पिटाई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यह पूरी घटना ग्वालियर जिले के डबरा रेस्ट हाउस की है, जहां सब इंजीनियर ने लड़की को नौकरी देने के बहाने बुलाया था। लड़की का आरोप है कि रामस्वरूप कुशवाह उसे नौकरी का लालच देकर गलत काम कर रहा था।

लड़की की मजबूरी का उठाया फायदा

दतिया जिले के रहने वाले रामस्वरूप कुशवाह वर्तमान में डबरा में पदस्थ हैं। एक परिचित ने उनकी मुलाकात एक लड़की से कराई थी। उस लड़की को नौकरी की सख्त जरूरत थी। लड़की को देखते ही रामस्वरूप के मन में वासना जाग उठी और वह लगातार लड़की को नौकरी का लालच देने लगा। कुशवाह ने मौके का फायदा उठाकर लड़की को डबरा रेस्ट हाउस में मिलने के लिए बुलाया। उससे मिलने गेस्ट हाउस पहुंची लड़की ने आरोप लगाया कि वह उसे कमरे में ले गया और गलत काम करने की कोशिश की। लड़की ने तुरंत उसकी मंशा भांप ली और गुस्से में आकर उसकी चप्पलों से पिटाई कर दी।

’सशक्त भारत’ के निर्माण के लिए ‘स्वस्थ भारत’ का होना जरूरी…,आयुष्मान वय वंदना कार्ड वितरण समारोह में बोले CM योगी

चप्पलों की सुताई 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में युवती सरकारी इंजीनियर (ग्वालियर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर) कुशवाह पर चिल्लाती नजर आ रही है। वह उसे लगातार चप्पलों से भी पीट रही है। वायरल वीडियो में युवती कहती नजर आ रही है कि तुमने मुझे बहुत परेशान किया है, तुमने मुझे अपनी बहन माना, तुमने कितने लोगों की जिंदगी बर्बाद कर दी है। मैं अभी पुलिस को बुलाती हूं, युवती ने पहले इंजीनियर को कमरे के अंदर पीटा, फिर गेस्ट हाउस के बाहर चप्पलों से पीटा।

अब भारतीय नहीं जा सकेंगे दुबई! UAE इस वजह से कर रहा टूरिस्ट वीजा रद्द, जानिए क्या हैं नए नियम?

मौके पर पहुंची पुलिस, एक्शन

जैसे ही पुलिस को इस मामले की पूरी जानकारी मिली, पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। युवती ने अभी तक थाने में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई है। घटना के बाद सब इंजीनियर (ग्वालियर पीडब्ल्यूडी इंजीनियर) रामस्वरूप कुशवाह ने कहा कि युवती के साथ दो लोग आए और मुझे पीटा, मुझे नहीं पता कि उन्होंने ऐसा क्यों किया और तबीयत खराब होने का हवाला देकर बात करने से मना कर दिया

Tags:

Gwalior PWD EngineerMadhya Pradesh News

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT