India News (इंडिया न्यूज़),Quit India movement:भाजपा सांसद रवि किशन ने आज भारत छोड़ो आंदोलन को याद करते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि 65 साल इन लोगों का शासन रहा, उसमें सारे वंशवादी रहे, परिवारवादी रहे। हमें भी भ्रमित करते रहे, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी आए, 2014 के बाद पता चला कि हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए गायब हो जाते थे। गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषित आज तरक्की कर रहा है…आज समस्त भाजपा और पूरा भारत कह रहा है- हे घमंडिया, छोड़ो इंडिया।
#WATCH 65 साल इन लोगों का शासन रहा, उसमें सारे वंशवादी रहे, परिवारवादी रहे। हमें भी भ्रमित करते रहे, लेकिन जब प्रधानमंत्री मोदी आए, 2014 के बाद पता चला कि हज़ारों-लाखों करोड़ रुपए गायब हो जाते थे। गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषित आज तरक्की कर रहा है…आज समस्त भाजपा और पूरा… pic.twitter.com/OC0Z34cyhd
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 9, 2023
भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा, “परिवारवाद आदतन अलोकतांत्रिक और गैर-जिम्मेदार होता है…I.N.D.I.A गठबंधन को ‘घमंडिया’ कहा गया है और वे इसके पूरी तरह हकदार हैं – ‘घमंडिया’ गठबंधन…।” भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने लोक सभा में कहा,”आप भारत नहीं है क्योंकि भारत भ्रष्ट नहीं है। भारत वंशवाद में नहीं योग्यता में विश्वास करता है और आज आप जैसे लोगों को यह याद रखने की जरूरत है कि अंग्रेजों से क्या कहा गया था – भारत छोड़ो, भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, वंशवाद भारत छोड़ो, योग्यता को अब भारत में जगह मिली है।”
बता दें पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा, “भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेने वाले महान लोगों को श्रद्धांजलि। गांधीजी के नेतृत्व में इस आंदोलन ने भारत को औपनिवेशिक शासन से मुक्त कराने में प्रमुख भूमिका निभाई। आज भारत एक स्वर से कह रहा है। भ्रष्टाचार भारत छोड़ो, राजवंश भारत छोड़ो,तुष्टीकरण भारत छोड़ो”
ये भी पढ़ें –
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.