इंडिया न्यूज, चंडीगढ़: (Rahul Gandhi) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के परिवार वालों से आज मिलने पहुंचे। वह पंजाब में मानसा जिले के मूसा गांव पहुंचे जहां हत्या के बाद मूसेवाला का अंतिम संस्कार किया गया था। राहुल ने वारदात पर गहरा शोक जताया। राहुल के साथ पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के अलावा पूर्व उप मुख्यमंत्री अंबिका सोनी और प्रताप सिंह बाजवा मौजूद थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कांग्रेस ने मूसेवाला के माता-पिता से अकेले में विशेष बातचीत की है।

मूसेवाला को दी श्रद्धांलि, माता-पिता के साथ गुजारे करीब 45 मिनट

राहुल गांधी मूसेवाला के परिवार के साथ लगभग 45 मिनट तक रहे। इस बीच मिली जानकारी के अनुसार राहुल ने कहा है कि मूसेवाला के माता-पिता को इंसाफ दिलाना हमारा फर्ज है राहुल ने मूसेवाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। बता दें कि मूसेवाला इस बार हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर मानसा गांव से चुनाव लड़े थे। मार्च में विधानसभा चुनाव हुए थे।

अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने सुबह की मुलाकात

श्री अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह भी आज इससे पहले सिद्धू मूसेवाला के परिजनों से मिलने मूसा गांव पहुंचे थे। वहीं कल हरियाणा आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर व सांसद रह चके डाक्टर अशोक तंवर और राजस्थान कांग्रेस के नेता सचिन पायलट ने मूसेवाला के परिवार वालों से मुलाकात की थी। उन्होंने हत्याकांड की निंदा करते हुए परिवार को इस दुख सहने की शक्ति प्रदान की।

मानसा के जवाहरके गांव में 29 मई को की थी हत्या

गौरतलब है कि सिद्धू मूसेवाला की गत 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव में बदमाशों ने हत्या कर दी थी। घर से महज पांच किलोमीटर की दूरी पर उन्हें गोलियों से उस समय छलनी कर दिया था, जब वह अपने किसी रिश्तेदार के यहां मिलने जा रहे थे।

आरोपियों का केस नहीं लड़ेंगे वकील, मूसेवाला के परिवार को फ्री में कानूनी मदद देंगे

मानसा जिला बार एसोसिएशन ने सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपियों का केस लड़ने से इनकार कर दिया है। एसोसिएशन ने कहा है कि वकीलों का एक पैनल मूसेवाला के परिवार वालों की फ्री में कानूनी मदद करेगा यानी उनसे किसी तरह की कोई फीस नहीं ली जाएगी। इस संबंध में एसोसिएशन ने प्रस्ताव पेश किया है।

ये भी पढ़े :  रिश्वत के आरोप में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार

ये भी पढ़े :  नवजोत सिंह सिद्धू पीजीआई चंडीगढ़ में हुए भर्ती, लीवर से जुड़ी समस्या सामने आने के बाद कराया गया एडमिट

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube