ADVERTISEMENT
होम / देश / 'मालिक नहीं भाई कहो', Rahul Gandhi ने चमका दी मोची की किस्मत, सोने के दाम पर बिक रहे जूते

'मालिक नहीं भाई कहो', Rahul Gandhi ने चमका दी मोची की किस्मत, सोने के दाम पर बिक रहे जूते

BY: Simran Singh • LAST UPDATED : August 6, 2024, 12:26 pm IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

'मालिक नहीं भाई कहो', Rahul Gandhi ने चमका दी मोची की किस्मत, सोने के दाम पर बिक रहे जूते

Rahul Gandhi

India News(इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर पहुंचने के बाद कांग्रेस नेता राहुल गांधी पिछले हफ्ते एक मोची की दुकान पर गए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने खुद अपने हाथों से जूते सिले और बाद में मशीन मोची के पास भिजवाई। अब मोची रामचैत ने राहुल गांधी के लिए रिटर्न दिया है, जो राहुल गांधी को काफी पसंद आया है। मोची रामचैत ने काले रंग का चमड़े का जूता बनाकर भेजा है, जो राहुल को काफी पसंद आया। इसके बाद उन्होंने रामचैत को फोन कर धन्यवाद दिया। हालांकि इस दौरान जब रामचैत ने राहुल को मलिक कहकर संबोधित किया तो उन्होंने बीच में टोकते हुए कहा कि मुझे मलिक नहीं भाई कहो।

  • राहुल गांधी ने 5 मिनट का खास वीडियो किया शेयर
  • इस तरह से तौहफे को किया कबूल

राहुल गांधी ने 5 मिनट का वीडियो किया शेयर

राहुल गांधी ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि हाल ही में सुल्तानपुर से लौटते वक्त रास्ते में मोची रामचैत जी से मुलाकात हुई, उन्होंने बड़े प्यार से अपने हाथों से बनाया हुआ बेहद आरामदायक और बेहतरीन जूता मुझे भेजा है। राहुल गांधी ने कहा कि भारत की सबसे बड़ी पूंजी कामकाजी परिवारों के ‘पारंपरिक हुनर’ में छिपी है। देश के कोने-कोने में ऐसे करोड़ों हुनरमंद लोग हैं। अगर इन ‘भारत निर्माताओं’ को जरूरी सहयोग मिले तो वे न सिर्फ अपनी किस्मत बदल सकते हैं बल्कि देश की किस्मत भी बदल सकते हैं। Rahul Gandhi

Bangladesh में प्रदर्शनकारियों ने हदें की पार, Sheikh Hasina के अंडरगारमेंट्स के साथ की शर्मनाक हरकत

मुझे मास्टर मत कहो, भाई कहो: राहुल गांधी Rahul Gandhi

जब रामचैत ने राहुल गांधी के लिए 2 जोड़ी जूते भेजे तो उन्होंने रामचैत को फोन करके धन्यवाद दिया। राहुल ने कहा, ‘आपने मेरे लिए बहुत सुंदर जूते भेजे हैं। आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।’ इसके बाद रामचैत ने कहा कि आपने हमें बहुत ऊंचाई पर पहुंचा दिया है। इस पर राहुल गांधी ने उन्हें टोकते हुए कहा, मुझे मास्टर मत कहो, भाई कहो। मास्टर शब्द अच्छा नहीं है।

इस जन्म में ही करें अपनी गलतियों का पश्चाताप, Premanand Ji Maharaj ने दिया ये उपाय

26 जुलाई को रामचैत से मिले थे राहुल

बता दें कि राहुल गांधी 26 जुलाई को सुल्तानपुर गए थे। इस दौरान उन्होंने रामचैत नाम के मोची से मुलाकात की और उनके काम और समस्याओं के बारे में जाना। इस दौरान लोकसभा में विपक्ष के नेता ने एक चप्पल भी सिली। अब राहुल गांधी ने इस मुलाकात का पूरा वीडियो ‘एक्स’ पर शेयर किया है। सोमवार (5 अगस्त) को दिल्ली में कुलियों के एक समूह ने राहुल गांधी से मुलाकात की और अपनी समस्याएं बताईं। उन्होंने अपनी मांगों से जुड़ा एक ज्ञापन भी सौंपा। इस दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी मौजूद थीं।

खेल Neeraj Chopra आज तोड़ेंगे ये 2 बड़े इतिहास, सच्चे देशभक्त हैं तो शुरू कर दीजिए गोल्ड के लिए प्रार्थना

Tags:

India newsindianewslatest india newsnews indiaRahul GandhiRahul Gandhi Videotoday india newsइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT