By: Kunika Katiyar
• LAST UPDATED : December 19, 2024, 8:55 pm ISTसंबंधित खबरें
Neeraj Chopra Marriage:ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने रचाई शादी, पोस्ट कर किया खुलासा
भारत ने एकतरफा अंदाज में जीता खो-खो विश्व कप का खिताब, फाइनल में नेपाल को हाराया
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर किया बड़ा खुलासा, कहा- हमलावर नहीं जानता…
महाकुंभ में किस वजह से लगी आग? खुलासे के बाद चौंक गए लोग
धड़ल्ले से बिकने वाली इस 7 रुपए की दवाई में क्या है ऐसा, जो हार्ट अटैक के लिए साबित हो रही है रामबाण इलाज, आप भी नोट कर लें नाम!
EPFO ने अपने नियमों में किया ऐसा बदलाव, खुशी से उछल पड़ेंगें करोड़ों कर्मचारी, नहीं लगाने होंगे दफ्तर के चक्कर
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान आज बीजेपी और कांग्रेस के बीच में छेड़- छाड़ का मुद्दा गरमाया, बीजेपी की नागालैंड से महिला सांसद में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर धक्का मुक्की और पास आ कर आसहायज़ करने का आरोप लगाया. वही बीजेपी संसद प्रताप सारंगी ने भी राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया जिसके कारण प्रताप सारंग गाहिल हुए.नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज प्रेस कांफ्रेंस के बाद उनपे लगे आरोपों के सवाल पर संसद के मकर द्वार के CCTV फोटेज की जांच की माँग रखी.
दरसल अंबेडकर के मामले में प्रदर्शन ले दौरान आज बीजेपी और कांग्रेस सांसदो के बीच धक्का मुक्की के आरोप लगते हुए दिखे जिसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी को घेरा वही कांग्रेस के सांसदो ने कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा में नेताप्रतिपक्ष मलिका अर्जुन खड़गे को बीजेपी सांसदो में धक्का देने का आरोप लगाया जिसके बाद बीजेपी ने अपनी महिला सांसद को आगे कड़ा कर राहुल गांधी को घेरने को कोशिश की. कांग्रेस पार्टी ने साफ़ तौर पर बीजेपी पर आरोप लगाया और कहा कि धक्का मुक्की उनकी तरह से शुरू की गई.
कांग्रेस दफ़्तर में कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे और राहुल गांधी ने इस पूरे मामले पर प्रेस कांफ्रेंस की और बाबा साहब अंबेडकर ले अपमान का आरोप ग्रह मंत्री अमित शाह पर लगाते हुए एक बार उनसे इस्तीफ़े की पेशकस की.
प्रेस कांफ्रेंस के बाद राहुल गांधी ने मकर द्वार पर CCTV फोटेज निकालने और जांच की मांग को आगे रखा और कहा CCTV फोटेज में सब सच है उसे फौरन जारी करना चाहिए. राहुल गांधी पर लगे आरोपों पर कांग्रेस लगातार खंडन करनी नजर आ रही है वही बीजेपी की ओर से राहुल गांधी के ख़िलाफ़ FIR भी दर्ज करा दी गई है जिसमे सेक्शन 109 एटेम्पट टू मर्डर समेत अन्य धराओ को लगाया गया है. राहुल गांधी में आरोपों के जवाब में राहुल गांधी ने ख़ुद CCTV जांच की मांग की है और कहा है सच उसमे है जो जनता के सामने आना चाहिए।
इसी मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी कल भी संसद में हमलावर रहेगी और कांग्रेस की रणनीति के तहत वह इस मुद्दे का जवाब अंबेडकर अपमान के मुद्दे की रणनीति को तैयार कर रही है. आज की प्रेस कांफ्रेंस भी कांग्रेस ने अंबेडकर के विषय को आगे रखने की कोशिश की ताकि बीजेपी और केंद्र सरकार को कांग्रेस घेर सके।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.