संबंधित खबरें
बाप से बेटी ने रचाई शादी, शर्म नहीं आने को लेकर दिया ऐसा जवाब, VIDEO देख उड़ जाएंगे होश
सांसद कार्तिकेय शर्मा ने उठाया खाद्य पदार्थों में मिलावट का मामला, मंत्री ने दिए 3 बड़े सवालों के जवाब
लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को आया गुस्सा, गलती किसी ओर की डांट पड़ी केंद्रीय संसदीय राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल को
महाराष्ट्र में शपथग्रहण से पहले 'फाइनल डील', किसके हिस्से में क्या आया?
महाराष्ट्र में हो गया खेल,अजित पवार मांगे 11 बड़े मंत्री पद, टेंशन में आई भाजपा
Kejriwal और Mamata कैसे तबाह कर रहे INDI गठबंधन? उद्धव ठाकरे ने टेंशन में कांग्रेस को दे डाली चेतावनी, अब क्या करेंगे राहुल गांधी
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi on ED Raid: लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के एक दावे ने तब खलबली मचा दी जब उन्होनें कहा कि उनके घर ED की रेड पड़ सकती है। दरअसल आज शुक्रवार (2 अगस्त) को राहुल ने सनसनीखेज दावा कर सबको हैरत में डाल दिया। राहुल के अनुसार 29 जुलाई को संसद में दिए गए उनके ‘चक्रव्यूह’ भाषण के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ED) उनके घर पर रेड मारने की प्लानिंग कर रही है। राहुल ने आगे कहा कि कहा कि वह खुली बांहों के साथ ईडी अधिकारियों का इंतजार कर रहे हैं। कांग्रेस नेता की मानें तो ईडी के ‘अंदरूनी सूत्रों’ ने उन्हें छापेमारी की खबर दी है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा कि “जाहिर है, 2 में से 1 को मेरा चक्रव्यूह वाला भाषण अच्छा नहीं लगा। ईडी के अंदरूनी सूत्रों ने मुझे बताया है कि छापेमारी की तैयारी हो रही है। मैं ईडी का खुली बांहों से इंतजार कर रहा हूं। चाय और बिस्कुट मैं खिलाऊंगा।” राहुल गांधी ने ने अपनी इस पोस्ट में प्रवर्तन निदेशालय (ED) के आधिकारिक एक्स हैंडल को टैग भी किया।
Apparently, 2 in 1 didn’t like my Chakravyuh speech. ED ‘insiders’ tell me a raid is being planned.
Waiting with open arms @dir_ed…..Chai and biscuits on me.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 1, 2024
आपको बता दें कि इससे पहले कांग्रेस सांसद ने 29 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया था, जब निचले सदन में बजट 2024 पर चर्चा हो रही थी। अपने संबोधन में उन्होंने दावा किया कि पीएम मोदी ने भारतीयों को आधुनिक समय के “चक्रव्यूह” में फंसा दिया है। उन्होंने कमल का चिन्ह दिखाने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की और कहा कि 21वीं सदी में एक नया “चक्रव्यूह” बनाया गया है।
Puja Khedkar पर UPSC ने की बड़ी कार्रवाई, चौपट हुआ भविष्य
उन्होंने कहा, “हजारों साल पहले कुरुक्षेत्र में छह लोगों ने अभिमन्यु को चक्रव्यूह में फंसाकर मार डाला था। मैंने थोड़ा शोध किया और पाया कि चक्रव्यूह को पद्मव्यूह भी कहा जाता है, जिसका अर्थ है कमल का फूल। चक्रव्यूह कमल के आकार का होता है। 21वीं सदी में एक नया चक्रव्यूह बनाया गया है, वह भी कमल के फूल के आकार का। प्रधानमंत्री इसका प्रतीक अपने सीने पर पहनते हैं। अभिमन्यु के साथ जो हुआ, उससे भारत बर्बाद हो रहा है, युवा, किसान, महिलाएं और छोटे-मझोले व्यवसाय बर्बाद हो रहे हैं। अभिमन्यु को छह लोगों ने मारा था। आज भी चक्रव्यूह के केंद्र में छह लोग हैं। आज भी भारत को छह लोग नियंत्रित करते हैं: नरेंद्र मोदी, अमित शाह, मोहन भागवत, अजीत डोभाल और अंबाण अडानी।”
बिजली सप्लाई को लेकर CM Yogi Adityanath का सख्त निर्देश, किसानों के लिए बनाया ये स्पेशल प्लान
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.