India News (इंडिया न्यूज),  Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर है। आज (मंगलवार) उनकी यह यात्रा उत्तरप्रदेश के रायबरेली पहुचीं। जहां उन्होंने एक सभा को संबोधित करते हुए इंडिया न्यूज के पत्रकार के साथ बदतमीजी की। जब पत्रकार ने उनसे सवाल किया तो कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष चीखने चिल्लाने लगें।

सामने आ रहे वीडियो में साफ तौर पर देख और सुना जा सकता है कि वो पत्रकार से उनका नाम के जरीए जाती पूछ रहे हैं। जिसके बाद वहां मौजूद कांग्रेस कार्यक्रताओं ने पत्रकार पर हाथ भी उठाया। वीडियो में राहुल गांधी को मत मारो, मत मारो कहते सुना जा सकता है। यह पहला मौका नहीं है जब राहुल गांधी ने पत्रकारों के साथ बदतमीजी की हो। इससे पहले भी कई बार इन्होंने पत्रकारों का अपमान किया है।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र सरकार का बड़ा फैसला, मराठा आरक्षण के विधेयक को कैबिनेट से मिली मंजूरी