India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी के “फ्लाइंग किस” आरोप पर बिहार कांग्रेस विधायक नीतू सिंह ने विवादित टिप्पणी की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को तंज कसते हुए 50 साल की बुढ़िया बताया और राहुल गांधी का बचाव किया।
उन्होंने कहा, ‘ हमारे राहुल जी को कोई लड़की की कमी नहीं है, और अगर फ्लाइंग किस देना होगा तो किसी लड़की को देंगे..ये 50 साल की बूढ़ी को क्या फ्लाइंग किस देंगे?…।” उन्होंने कहा कि ये सब आरोप निराधार हैं।
शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस विधायक पर कसा तंज
वहीं बीजेपी के स्पोक्सपर्सन शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के नेता के बयान का वीडियो भी सोशल मीडिया मेें पोस्ट किया। उन्होंने इस बयान पर पलटवार करते हुए लिखा कि नीतू सिंह महिला विरोधी कांग्रेस सदन के अंदर भी राहुल के दुष्कर्मों का बचाव कर सकती है।
क्या है मामला
बता दें कि बुधवार (9 अगस्त) को भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर सदन के अंदर फ्लाइंग किस करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था,” जिनको आज मुझसे पहले(राहुल गांधी) वक्तव्य देने का अधिकार दिया गया उन्होंने जाते-जाते एक अभद्र लक्षण के दर्शन दिए। यह केवल एक स्त्रीद्वेषी व्यक्ति ही हो सकता है जो उस संसद में संसद की महिला सदस्यों के रहते हुए फ्लाइंग किस दे। ऐसे गरिमाविहीन आचरण को इस देश के सदन में कभी नहीं देखा गया।”
ये भी पढ़ें-
- Congress Press Conference: “लोग मर रहे हैं, पीएम चुटकुले सुना रहे”, प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी ने पीएम मोदी के भाषण पर साधा निशाना
- केंद्र सरकार का बड़ा तोहफा, कीमतें काबू करने लिए बफर स्टॉक से बाजार में उतारा प्याज
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का नया दांव, जातीय जनगणना नहीं कराएगी यूपी सरकार