India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा है कि राहुल गांधी बार-बार फेल हो रहे हैं। पार्टी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। प्रणब मुखर्जी की बेटी ने कहा कि राहुल गांधी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत बुरी तरह हारे।
उन्होंने कहा कि दोनों लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस का चेहरा थे। अगर कोई पार्टी किसी खास नेता के नेतृत्व में लगातार हार रही है तो पार्टी को इस बारे में सोचने की जरूरत है। क्या बीजेपी में ऐसा होता है या नहीं? कांग्रेस को सोचना चाहिए कि पार्टी का चेहरा कौन हो? ये बातें पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पांचवें दिन सोमवार को कहीं।
मैं कट्टर कांग्रेसी हूं, कहीं नहीं जा रही- शर्मिष्ठा
आगे अपने पिता का जिक्र करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि अगर मेरे पिता आज जीवित होते तो कांग्रेस की मौजूदा हालत से काफी परेशान होते। उन्होंने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई। पार्टी की मौजूदा स्थिति देखकर मुझे परेशानी हो रही है।’ साथ ही उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की अफवाह को खारिज कर दिया। शर्मिष्ठा ने कहा कि मेरा किसी राजनीतिक दल का हिस्सा बनने का कोई इरादा नहीं है।
मैं कट्टर कांग्रेसी हूं। मुझे कहीं भी नहीं जाना है। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी की चिंता है। अब पार्टी नेतृत्व के लिए नेहरू-गांधी परिवार से बाहर देखने की जरूरत है। लोग मानें या न मानें। लेकिन कांग्रेस को इस बारे में सोचने की जरूरत है। शर्मिष्ठा ने कहा कि क्या आज पार्टी वाकई अपनी विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है?
Also Read:-
- आज इन राशि वालों को मिल सकते है नौकरी के अवसर, जानें क्या कहता है आपका राशिफल
- अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बाइडन की बढ़ रही मुश्किलें, जानें क्या कहती है रिपोर्ट