देश

Lok Sabha Election 2024: पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी का बड़ा बयान, राहुल गांधी को बताया कांग्रेस के लिए चिंता का विषय

India News(इंडिया न्यूज),Lok Sabha Election 2024: आगामी लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता और भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने राहुल गांधी को लेकर बड़ा बयान दिया है। शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कांग्रेस को सलाह देते हुए कहा है कि राहुल गांधी बार-बार फेल हो रहे हैं। पार्टी को इस पर ध्यान देने की जरूरत है। प्रणब मुखर्जी की बेटी ने कहा कि राहुल गांधी 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में बहुत बुरी तरह हारे।

उन्होंने कहा कि दोनों लोकसभा चुनाव में वह कांग्रेस का चेहरा थे। अगर कोई पार्टी किसी खास नेता के नेतृत्व में लगातार हार रही है तो पार्टी को इस बारे में सोचने की जरूरत है। क्या बीजेपी में ऐसा होता है या नहीं? कांग्रेस को सोचना चाहिए कि पार्टी का चेहरा कौन हो? ये बातें पूर्व राष्ट्रपति की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल के पांचवें दिन सोमवार को कहीं।

मैं कट्टर कांग्रेसी हूं, कहीं नहीं जा रही- शर्मिष्ठा

आगे अपने पिता का जिक्र करते हुए शर्मिष्ठा मुखर्जी ने कहा कि अगर मेरे पिता आज जीवित होते तो कांग्रेस की मौजूदा हालत से काफी परेशान होते। उन्होंने कांग्रेस की मौजूदा स्थिति पर चिंता जताई। पार्टी की मौजूदा स्थिति देखकर मुझे परेशानी हो रही है।’ साथ ही उन्होंने बीजेपी में शामिल होने की अफवाह को खारिज कर दिया। शर्मिष्ठा ने कहा कि मेरा किसी राजनीतिक दल का हिस्सा बनने का कोई इरादा नहीं है।

मैं कट्टर कांग्रेसी हूं। मुझे कहीं भी नहीं जाना है। उन्होंने कहा कि मुझे पार्टी की चिंता है। अब पार्टी नेतृत्व के लिए नेहरू-गांधी परिवार से बाहर देखने की जरूरत है। लोग मानें या न मानें। लेकिन कांग्रेस को इस बारे में सोचने की जरूरत है। शर्मिष्ठा ने कहा कि क्या आज पार्टी वाकई अपनी विचारधारा के साथ आगे बढ़ रही है?

Also Read:-

Rajesh kumar

राजेश कुमार एक वर्ष से अधिक समय से पत्रकारिता कर रहे हैं। फिलहाल इंडिया न्यूज में नेशनल डेस्क पर बतौर कंटेंट राइटर की भूमिका निभा रहे हैं। इससे पहले एएनबी, विलेज कनेक्शन में काम कर चुके हैं। इनसे आप rajeshsingh11899@gmail.com के जरिए संपर्क कर सकते हैं।

Recent Posts

T-20 इंटरनेशनल में बाबर आजम ने रनों के मामले में विराट कोहली को छोड़ा पीछे, रोहित शर्मा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम ने टी-20 इंटरनेशनल में रन…

1 hour ago

अरविंद केजरीवाल ये क्या बोल गए उपेंद्र कुशवाहा, कहा- ‘कुछ भी बोलते रहते हैं, बयानों का नहीं है वैल्यू’

India News Bihar(इंडिया न्यूज),Upendra Kushwaha: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा ने सोमवार…

3 hours ago

Himachal Politics: हर्ष महाजन पर मंत्री राजेश धर्माणी का पलटवार, बोले-‘ऑपरेशन लोटस छोड़ हिमाचल हित का …’

India News HP(इंडिया न्यूज),Himachal Politics: हिमाचल प्रदेश की राजनीति बीजेपी के राज्यसभा सांसद हर्ष महाजन…

3 hours ago