संबंधित खबरें
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Muslim Population In India: भारत का एकलौता राज्य जहां 100 में 97 मुसलमान, लेकिन फिर भी इस प्रदेश में नहीं है कोई इस्लाम का नाम लेने वाला तक!
बेटे ने हनीमून पर ऐसा क्या किया कि घर वालों को आ गई पुलिस की फोन, सुन दंग रह गए लोग, पड़ोसी ने खोली सारी पोल
India News (इंडिया न्यूज़),Rahul Gandhi Manipur Visit: बता दें राहुल गांधी के काफिले को पुलिस के द्वारा बिष्णुपुर के पास रोकने के बाद हंगामा शुरू हो गया है। विरोध में पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। तो वहीं क्रग्रेस नेता इसे बीजेपी का राजनीति बता रहे हैं।ऐसे में मणिपुर के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता ओकराम इबोबी सिंह ने बड़ा बयान दिया है उनका कहना है कि इस तरह की तानाशाही…हमारे लोकतंत्र का क्या हश्र होगा? यह एक नमूना है। यह तानाशाही है। हम यहां राजनीतिकरण करने नहीं आ रहे हैं। हम सिर्फ यहां आ रहे हैं।” उन लोगों से मिलने के लिए जो पीड़ित हैं, बस उन्हें सांत्वना देने के लिए।
#WATCH | Former Manipur CM & Congress leader Okram Ibobi Singh says, "This type of dictatorship…what is the fate of our democracy? This is a sample. This is a dictatorship. We are not coming here to politicise. We are coming here just to meet the people who are suffering, just… https://t.co/JVfeQHYdLG pic.twitter.com/GdLUqyW2Dx
— ANI (@ANI) June 29, 2023
मणिपुर कांग्रेस अध्यक्ष कीशम मेघचंद्र ने राहुल गांधी के मणिपुर दौरे को लेकर जानकारी दी है। उनके अनुसार मणिपुर राहुल गांधी का मोइरांग दौरा रद्द हो गया है। प्रशासन ने उन्हें न तो सड़क से और न ही हवाई रास्ते से मोइरांग आने की इजाज़त नहीं दी। वह सिर्फ चुराचांदपुर में ही हिंसा प्रभावित लोगों से मिल सके। वह इम्फाल लौट रहे हैं और रात में वहीं आराम करेंगे। यह स्पष्ट नहीं है कि वह कल के लिए निर्धारित अपनी यात्राओं को जारी रख पाएंगे या नहीं
राहुल गांधी ने इस पूरे मामले को लेकर एक ट्वीट करके कहा कि मैं मणिपुर के अपने सभी भाइयों-बहनों को सुनने आया हूं। सभी समुदायों के लोग बहुत स्वागत और प्रेम कर रहे हैं। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार मुझे रोक रही है। मणिपुर को उपचार की जरूरत है। शांति हमारी एकमात्र प्राथमिकता होनी चाहिए।
इस पूरे मामले पर मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट किया और कहा, “मणिपुर में राहुल गांधी के काफिले को बिष्णुपुर के पास पुलिस ने रोक दिया है। वे राहत शिविरों में पीड़ितों से मिलने और संघर्षग्रस्त राज्य में भरोसा जगाने के लिए गए हैं। पीएम मोदी ने मणिपुर पर अपनी चुप्पी तोड़ने की जहमत नहीं उठाई है। उन्होंने राज्य को अपने हाल पर छोड़ दिया है। अब उनकी डबल इंजन वाली विनाशकारी सरकारें सहानुभूति की सोच रखने वाले राहुल गांधी को रोकने के लिए निरंकुश तरीकों का इस्तेमाल कर रही हैं। यह पूरी तरह से अस्वीकार्य है और सभी संवैधानिक और लोकतांत्रिक मानदंडों को तोड़ती हैं। मणिपुर को शांति की जरूरत है, टकराव की नहीं।”
बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी मणिपुर के दो दिन के दौरे पर हैं। ऐसे में जब कांग्रेस नेता राहुल इम्फाल एयरपोर्ट से सड़क मार्ग के जरिए चुराचांदपुर जाने के लिए निकले। लेकिन, बिष्णुपुर में पुलिस ने राहुल के काफिले को रोक लिया। इसके खिलाफ पार्टी कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया। बता दें राहुल 29 और 30 जून को मणिपुर दौरे पर रहेंगे। वहां वे राहत शिविरों का दौरा करेंगे और पीड़ितों का हाल जानेंगे। इसके अलावा, राहुल मणिपुर की राजधानी इम्फाल और चुराचांदपुर में सिविल सोसायटी के प्रतिनिधियों के साथ बातचीत करेंगे। राहुल को तुइबोंग की ग्रीनवुड अकादमी और चुराचांदपुर के सरकारी कॉलेज जाएंगे। उसके बाद कोन्जेंगबाम में सामुदायिक हॉल और मोइरांग कॉलेज पहुंचेंगे।
ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi Manipur Visit: राहुल गांधी को मणिपुर आकर चिंगारी नहीं भड़कानी चाहिए…राहुल गांधी बेहद गैरजिम्मेदार : संबित पात्रा
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.