संबंधित खबरें
इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में सुनील कुमार पाठक की पुस्तक 'लीगल फर्स्ट एड' का विमोचन
'लोगों को हमेशा राष्ट्र को पहले रखना चाहिए…' UCC पर उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा बयान, सुनकर विरोध करने वालों के उड़े होश
ठंड से राहत के बाद दिल्ली में कल बारिश होने के आसार, देश के अन्य राज्यों में जान लीजिए क्या है आज का मौसम?
Petrol-Diesel Latest Price:दिल्ली समेत प्रमुख महानगरों में जान ले क्या है आज की पेट्रोल-डीजल की कीमत?
कौन हैं गौतम अडानी की होने वाली बहू? क्यों किया जा रहा इंटरनेट पर इतना सर्च?
गोवा में घूमने का बना रहे हैं प्लान, हो जाएं सावधान, खाली हो सकती है तिजोरी
Anil Antony On Rahul Gandhi: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और केरल के पूर्व मुख्यमंत्री एके एंटनी के बेटे अनिल एंटनी गुरुवार, 6 मार्च को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल हो गए हैं। जिसके बाद आज शनिवार, 8 अप्रैल को अनिल एंटनी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है। अनिल एंटनी ने एक ट्वीट कर लिखा, “राहुल गांधी एक राष्ट्रीय पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और कांग्रेस के तथाकथित पीएम उम्मीदवार को देखकर दुख होता है कि वे एक ऑनलाइन/सोशल मीडिया सेल ट्रोल की तरह बोल रहे हैं न कि एक राष्ट्रीय नेता की तरह।”
अनिल एंटनी ने आगे कहा, “राष्ट्र निर्माण के काम में दशकों तक योगदान देने वाले बड़े दिग्गजों के साथ अपना नया नाम देखकर बहुत खुशी हुई। उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी थी। क्योंकि वे भारत और हमारे लोगों के लिए काम करना पसंद करते थे न कि एक परिवार के लिए।”
दरअसल, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था, “सच्चाई छुपाते हैं, इसलिए रोज भटकाते हैं, सवाल वही है- अडानी की कंपनियों में 20,000 करोड़ बेनामी पैसे किसके हैं?” शेयर की गई इस फोटो में बीजेपी नेताओं के नामों के साथ अडानी लिखा था।
Sri. @RahulGandhi – This is sad to see a former President of a national party – the so called PM candidate of the @INCIndia speak like an online / social media cell troll and not like a national leader. Very humbled to see my fledgling name also with these tall stalwarts who have… https://t.co/a0hgRFkytU
— Anil K Antony (@anilkantony) April 8, 2023
बता दें कि अनिल एंटनी ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होते ही कांग्रेस पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। परिवारवाद का आरोप लगाते हुए अनिल एंटनी ने कहा था, “उनका धर्म राष्ट्र के लिए काम करना है न कि एक परिवार के लिए काम करना। आजकल कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं को लगता है कि उनका धर्म एक परिवार के लिए काम करना है। मेरा धर्म राष्ट्र के लिए काम करना है।”
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए अनिल एंटनी ने कहा था कि विकसित राष्ट्र बनाने को लेकर पीएम मोदी का दृष्टिकोण स्पष्ट है और उनका कर्तव्य इसमें योगदान देना है। आपको बता दें कि इसी साल जनवरी में अनिल एंटनी ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था। अनिल कांग्रेस पार्टी की केरल इकाई के डिजिटल मीडिया विभाग के प्रमुख भी रह चुके हैं।
Also Read: ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट XBB.1.16 ने बढ़ाई चिंता, अब तक इतने मामले आ चुके हैं सामने, जानें लक्षण
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.