Rahul Gandhi on Punjab Tour Today
इंडिया न्यूज़, जालंधर:
Rahul Gandhi on Punjab Tour Today अगले महीने पंजाब में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। ऐसे में कांग्रेस के बड़े नेता राहुल गांधी आज एक दिवसीय पंजाब दौरे पर हैं। राहुल गांधी सबसे पहले अमृतसर जाएंगे। यहां हरिमंदिर साहिब में शीश नवाकर वह दुर्ग्याणा मंदिर और रामतीर्थ में माथा टेकेंगे। इस दौरान पंजाब विधानसभा के कांग्रेस के प्रत्याशी भी उनके साथ रहेंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार राहुल जालंधर में वर्चुअल रैली करेंगे।
राहुल गांधी के आगमन पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम Rahul Gandhi on Punjab Tour Today
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के आने पर पंजाब में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। वहीं खुफिया एजेंसियां भी हर संदिग्ध पर पैनी नजर रख रही हैं। अमृतसर एयरपोर्ट से लेकर हर कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। जिस जगह गांधी वर्चुअल रैली को संबोधित करेंगे वहां मीडिया के जाने पर भी रोक लगा दी गई है। मीडिया कर्मियों को कहा गया है कि वह सूचना केंद्र के बाहर लगी स्क्रीन से ही अपनी कवरेज करें।
Read More: Relief to Brikam Majithia मजीठिया की गिरफ्तारी पर 31 जनवरी तक रोक, सुप्रीम कोर्ट
राहुल दौरे से पंजाब कांग्रेस को आस Rahul Gandhi on Punjab Tour Today
पंजाब में कांग्रेस पार्टी में उठा पटक का दौर जारी है। पूर्व सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह पार्टी को अलविदा कह दूसरी पार्टी बनाकर बैठ गए हैं और बीजेपी के साथ जाने का मन बना चुके हैं। वहीं वर्तमान सीएम चन्नी की पार्टी प्रदेशाध्यक्ष सिद्धू से भी अनबन किसी से छिपी नहीं है। ऐसे में पार्टी में चल रही कलह को समाप्त करने और वोट बैंक को बढ़ाने के लिए राहुल गांधी आज एक तीर से कई निशाने साधने की कोशिश कर सकते हैं।
Connect With Us: Twitter Facebook