संबंधित खबरें
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
अटल बिहारी वाजपेयी का लोहा मानते थे पंडित नेहरू, धुर विरोधी को घोषित कर दिया था प्रधानमंत्री, दिल जीत लेगी उस दौर की राजनीति
अंतरिक्ष में ISRO की ऐतिहासिक छलांग, मुंह ताकेंगे अमेरिका, चीन और रूस, PAK की छाती पर भी लोटेगा सांप
मैं अविवाहित पर कुंआरा नहीं हूं…, कौन थी वो खूबसूरत आंखों वाली लड़की जिसके प्यार में दिवाने थे वाजपेयी, जानें कैसे हुआ एक महान प्रेम कहानी का अंत
कितना कमाती थी Atul Subhash की पत्नी? होश उड़ा देंगी निकिता सिंघानिया की काली करतूतें, केस में आया नया मोड़
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi On Sambhal Violence: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा मस्जिद में रविवार (24 नवंबर) को सर्वे के दौरान हुई भड़की हिंसा को लेकर बवाल मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक, संभल की जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर रविवार को किए गए सर्वे का विरोध कर रहे प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प हो गई। पुलिस ने बताया कि इस हिंसा के दौरान हुई गोलीबारी और पथराव में चार लोगों की मौत हो गई और कुल 20 लोग घायल हो गए। वहीं, अब इस मामले पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राज्य और केंद्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना, जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। मैं सुप्रीम कोर्ट से इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप कर न्याय करने का अनुरोध करता हूं। कांग्रेस नेता ने कहा कि मेरी अपील है कि शांति और आपसी सौहार्द बनाए रखें। हम सबको एक साथ जुड़ कर यह सुनिश्चित करना है कि भारत सांप्रदायिकता और नफ़रत नहीं, एकता और संविधान के रास्ते पर आगे बढ़े।
बता दें कि, संभल जिला प्रशासन ने एक अहम अधिसूचना जारी की है, जिसमें बाहरी व्यक्तियों, सामाजिक संगठनों और जन प्रतिनिधियों को अधिकारियों के आदेश के बिना संभल में प्रवेश करने से रोक दिया गया है। यह कदम जिले में हुई हिंसा के बाद सुरक्षा की स्थिति को देखते हुए उठाया गया है। इस आदेश के बाद, संभल के एंट्री प्वाइंट्स पर यूपी पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए हैं। जो लगातार गाड़ियों की पेट्रोलिंग कर रहे हैं और जिले की सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी निगरानी में रखे हुए हैं।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.