India News(इंडिया न्यूज),Rahul Gandhi: रायबरेली में आयोजित आभार सभा में राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल गांधी ने कहा कि भारत की जनता ने मोदी को अपने वोट से जवाब दिया है। लोगों ने बता दिया कि उन्हें नफरत और हिंसा की राजनीति नहीं चाहिए। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि हमें मुख्य मुद्दों से नहीं भटकना चाहिए। हमें देश के जरूरी मुद्दों पर ही राजनीति करनी है। हमें नफरत के बाजार में प्यार की दुकान खोलनी है।
अयोध्या में हार को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में सिर्फ अमीर लोगों को बुलाया गया था। वहां अडानी और अंबानी दिखे। पूरा बॉलीवुड दिखा, लेकिन एक भी गरीब नहीं आया। समारोह में न तो किसी दलित को बुलाया गया और न ही किसी आदिवासी को। इन लोगों ने आदिवासी राष्ट्रपति को आने से मना कर दिया था। इसलिए अयोध्या की जनता ने उन्हें इस सीट से हराया है। देश ही नहीं प्रदेश में भी साथ हैं कांग्रेस और सपा राहुल गांधी ने कहा कि यूपी की जनता ने यह संदेश दिया है कि वह देश ही नहीं प्रदेश में भी सपा और कांग्रेस को साथ चाहती है। उन्होंने रायबरेली और अमेठी की जनता का आभार जताया।
Modi 3.0: NDA मंत्रालय बना परिवार मंडल…, राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कटाक्ष
उन्होंने कहा कि यहां की जनता ने जो प्यार दिया है, उसे वह कभी नहीं भूल सकते। राहुल ने यह भी कहा कि मैं रायबरेली से सांसद हूं, लेकिन अमेठी की जनता से जो वादा किया है, उसे पूरा करूंगा। जो काम रायबरेली में होगा, वही अमेठी में भी होगा। अब हमारी पूरी फौज सदन में बैठी है भारत गठबंधन की जीत पर राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन के सभी दल और उनके कार्यकर्ता एक साथ लड़े। इसकी शुरुआत रायबरेली अमेठी के दिन से हुई। मैं चाहता हूं कि देश में गरीबों की मदद की राजनीति होनी चाहिए। अपने संबोधन में राहुल गांधी ने अग्निवीर योजना का भी जिक्र किया। राहुल गांधी ने कहा कि अब हमारी पूरी फौज सदन में बैठी है। हम विपक्ष में बैठकर इसे खत्म करने की कोशिश करेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी वाराणसी से अपनी जान बचाकर निकले हैं। मैं अपनी बहन प्रियंका से कह रहा हूं कि अगर वह वाराणसी से चुनाव लड़तीं तो भारत के पीएम 2 से 3 लाख वोटों से हार जाते। मैं यह अहंकार में नहीं कह रहा हूं। राहुल गांधी ने कहा कि यह भारत की जनता का पीएम मोदी को संदेश है। जनता ने यह संदेश दिया है कि वे नफरत पर आधारित हिंसा नहीं चाहते हैं।
यूपी के पावर ग्रिड में लगी आग, दिल्ली में बड़े पैमाने पर बिजली गुल
India News (इंडिया न्यूज),Muzaffarnagar News: यूपी के मुजफ्फरनगर से एक सनसनीखेज घटना सामने निकलकर आई…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi News: दिल्ली में एक अवैध पटाखा फैक्टरी में विस्फोट की खबर…
India News (इंडिया न्यूज),Wall Collapse In Kishanganj: किशनगंज में दीवार गिरने से 3 लोगों की…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Crime: पश्चिम विहार इलाके के 1 होटल से लड़की का शव…
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Fire Accident: राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर शुक्रवार सुबह भीषण आग…
India News (इंडिया न्यूज),MP Politics: कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह रविवार को MP के…