India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: देश के पांच राज्यों में चुनाव हो रहा है। इन सभी राज्यों के नतीजे 3 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे। चुनाव प्रचार में जुटे कांग्रेस नेता राहुल गांधी इसके बाद विदेश यात्रा पर निकलेंगे। मिली जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी के 9 दिसंबर को विदेश यात्रा के लिए निकल सकते हैं। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक राहुल गांधी वियतनाम कम्युनिस्ट पार्टी के नेताओं से भी मिलने की मिल सकते हैं।
- यूनिवर्सिटीयों में छात्रों के साथ तक बातचीत
- स्वर्ण मंदिर और केदारनाथ धाम की यात्रा
भारतीय प्रवासियों से मुलाकात
बता दें कि राहुल गांधी ने इस साल में फ्रांस, अमेरिका, ब्रिटेन, बेल्जियम, नॉर्वे, नीदरलैंड समेत कई अन्य देशों का दौरा कर चुके हैं। जहां उन्होंने भारतीय प्रवासियों से मुलाकात भी की थी। इस दौरान उन्होंने कई यूनिवर्सिटीयों में छात्रों के साथ कई घंटो तक बातचीत भी की है। विदेशों में दिए गए बयान पर विपक्ष ने जमकर हमला भी किया था। जानकारी यह भी है कि इंडियन ओवरसीज कांग्रेस राहुल गांधी के सभी कार्यक्रमों का समन्वय करने वाली है।
इन पांच राज्यों में चुनाव
बता दें कि 30 नवंबर को तेलंगाना में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होना है। इससे पहले राहुल गांधी लगातार तेलंगाना में रैलियां कर रहे हैं। इससे पहले उन्होंने राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश और मिजरोम में भी कई रैलियां और रोड शो को संबोधित किया है। इसके अलावा राहुल गांधी इन दिनों भक्तिमय भी नजर आ रहे हैं। उन्होंने इस दौरान अमृतसर के स्वर्ण मंदिर और केदारनाथ धाम की यात्रा भी की है। विधासभा चुनाव के साथ-साथ राहुल गांधी लोकसभा चुनाव की तैयारी में भी अभी से ही जुट चुके हैं। कई रैलियों में लोकसभा चुनाव को लेकर भी बातें की गई है।
Also Read:
- Uttarkashi Tunnel Collapse: सुरंग में फंसे मजदूरों के काफी नजदीक पहुंचे ‘रैट-होल माइनर्स’, जानें लेटेस्ट अपडेट
- Bihar News: बिहार सरकार ने छुट्टियों का कैलेंडर किया जारी, हिन्दू त्योहारों की छुट्टियों को किया कम