इंडिया न्यूज, काठमांडू:
कांग्रेस नेता राहुल गांधी का नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक नाइटक्लब में पार्टी करते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी ने इसको लेकर कांग्रेस राहुल के साथ ही कांग्रेस पर भी निशाना साधा है। विपक्षी पार्टी का कहना है कि जोधपुर में हिंसा हो रही है और इस पर कोई चिंता करने के बजाय राहुल नाइटक्लब में पार्टी करने में मशगूल हैं।
भाजपा नेता कपिल मिश्रा (BJP leader Kapil Mishra) ने ट्वीट कर कहा, राहुल गांधी का यह निजी जिंदगी का मामला नहीं है। उन्होंने पूछा, राहुल आखिर नाइटक्लब में किसके साथ बैठे हैं? क्या वह चीन के एजेंटों के साथ पार्टी कर रहे हैं? भाजपा सोशल मीडिया के प्रभारी अमित मालवीय ने कहा, मुंबई पर 26/11 को जब हमला हुआ था, तब भी राहुल नाइटक्लब में थे। अब जब कांग्रेस संकट में है तब भी वह नाइटक्लब में हैं।
भाजपा के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (BJP spokesperson Shahzad Poonawalla) ने कहा, राजस्थान में मौजूदा समय में कांग्रेस की सरकार है और प्रदेश में हिंसा हो रही है। राहुल को इस समय राजस्थान में होना चाहिए। हालात का जायजा लेना चाहिए। इसके बजाय वह काठमांडू के नाइटक्लब में पार्टी करते दिख रहे हैं। वीडियो में देखा जा रहा है और ठीक है राहुल जो भी कर रहे होंं, यह उनका प्राइवेट मामला है, पर जोधपुर हिंसा की उन्हें कोई चिंता नहीं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़ें : Rahul Gandhi Karnataka Visit : कर्नाटक को विकास के रास्ते पर वापस लाएंगे
ये भी पढ़ें : Filmmaker Ashok Pandit Reply to Rahul Gandhi दुखी तो आप 2014 से ही हो कोई नई बात करो
एक बड़े शहर पर विस्फोटित एक परमाणु बम लाखों लोगों को मार सकता है। दसियों…
India News(इंडिया न्यूज),UP Politics: यूपी में हुए उपचनाव के बाद प्रदेश का सियासी पारा गर्मा गया…
Sana Khan Announced Pregnancy 2nd Time: दूसरी बार मां बनने जा रही है Sana Khan
झारखंड विधानसभा चुनावी परिणामों से पहले कांग्रेस ने अपने सभी विधायकों को यह निर्देश दिए…
India News(इंडिया न्यूज), Delhi politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार और उपराज्यपाल (एलजी) वीके…
एकनाथ शिंदे की पार्टी भी यहां से चुनाव लड़ रही है। अभी माहिम विधानसभा सीट…