India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: देश में चुनावी माहौल चल रहा है। नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरु हो चुकी है। इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विपक्षी नेता राहुल गांधी के बीच भी आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला चल रहा है। पीएम मोदी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी को शहजादा बताया था। जिसपर एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पलटवार किया है।
शरद पवार ने पीएम मोदी की आलोचना करते हुए कहा कि उन्हें शहजादा कहा जाना सही नहीं है। उनका परिवार तीन पीढ़ियों से देश के लिए लड़ाई लड़ रहा है। उनके परिवार के लोगों ने देश के लिए कई कुर्बानी भी दी है। चाहे वो इंदिरा गांधी की हत्या हो या उनके पिता राजीव गांधी की हत्या का बात हो। दादी से लेकर पिता तक ने देश के लिए बलिदान दिया है। ऐसे परिवार से आने वालों को वो पूछते हैं कि साहिबजादे क्या करेंगे। उन्होंने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा निकाली है। जनता को करीब से समझा है। इनके बारे में ऐसे शब्दों के प्रयोग करने से बचना चाहिए।
Lok Sabha Election 2024: चुनाव के बीच कांग्रेस को बड़ा झटका, 6 बार रहे विधायक ने थामा बीजेपी का दामन
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को ऐसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इसके बजाएं उन्हें देश की जनता, किसान और युवाओं की बात समझनी चाहिए। उन्हें बेरोजगारी, महंगाई पर बात करनी चाहिए। इससे बचने के लिए उपाय निकालने चाहिए। सत्ता का दुरुपयोग किया जा रहा है। सत्ता का उद्देश्य लोगों की सेवा करना होना चाहिए।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.