Rahul Gandhi Speech: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के लंदन में दिए गए बयान पर बवाल थमने का नाम नही ले रहा। बीजेपी उनसे माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है, अब राहुल गांधी ने इस मामले पर सामने आकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की है।
राहुल गंधी ने अडानी को बी लिया आड़े हाथ
कांग्रेस सांसद ने कहा कि कुछ दिन पहले मैंने सदन में मोदी और अडानी पर सवाल उठाते हुए भाषण दिया था वह भाषण हटा दिया गया था भाषण में ऐसा कुछ भी नहीं था जिसे मैंने सार्वजनिक रिकॉर्ड से न निकाला हो।
मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा कि सुबह मैं संसद गया और अध्यक्ष (लोकसभा) से बात की कि मैं बोलना चाहता हूं कि सरकार के चार मंत्रियों ने मुझ पर आरोप लगाए थे इसलिए मुझे सदन में अपनी बात रखने का अधिकार है। मुझे उम्मीद है कि मुझे कल संसद में बोलने दिया जाएगा मैं सांसद हूं और संसद में जवाब दूंगा।
क्या था राहुल गांधी का बयान?
इस महीने की शुरुआत में राहुल गांधी लंदन दौरे पर थे जहां उन्होंने कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में कहा कि भारत की संसद में माइक बंद कर दिए जाते हैं। विपक्ष अपनी आवाज नहीं रख सकता है। विपक्ष का कोई नेता किसी भी यूनिवर्सिटी में बोल नहीं सकता है। भारत में लोकतंत्र पर सीधा प्रहार हो रहा है।
कांग्रेस सूत्रों से खबर है कि राहुल गांधी आज विदेश से दिल्ली लौटे हैं। उनके आज संसद में भाग लेने की संभावना जताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- Rahul Gandhi: राहुल गांधी अपने लंदन वाले बयान पर रखेंगे अपना पक्ष, कुछ देर में होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस