संबंधित खबरें
आम बजट में घोषित फ्लैगशिप स्कीम,ने अपने क्रियान्वयन के पहले दो महीने में दो अग्नि परीक्षाएं पास कर ली
Pannus Threat For Maha Kumbh : 'इसे मार-मारकर भगाया जाएगा…' महंत रवींद्र पुरी ने दिया धमाकेदार बयान, खौफ में आ जाएगा खालिस्तानी पन्नू
शाह-मोदी का मुंह ताकते रह गए राहुल गांधी, यहां भी मिली जबरदस्त मात, केजरीवाल तो आस-पास भी नहीं
फिर दस्तख दे सकती है ठंड हो सकती है बारिश, जाने कैसे रहने वाला है इस हफ्ते मौसम का हाल!
‘नहीं हटाउंगी बुर्का’ हाईकोर्ट के जज से भिड़ गई मुस्लिम महिला वकील, जब मंगवाई गई रिपोर्ट तो…
PM Modi ने दे दिया नए साल का तोहफा, मोबाइल यूजर्स को मिली बड़ी खुशखबरी, इस फैसले का 150 मिलियन ग्राहकों को मिलेगा फायदा
India News (इंडिया न्यूज), Rahul Gandhi: लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी पिछले दिनों सुल्तानपुर गए थे। जहां उन्होंने एक चप्पल की दुकान पर दुकानदार से बातचित करने के साथ-साथ चप्पल को सिले थे। अब पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के पास विधायक नगर चौराहे पर लोगों की खास भीड़ देखने को मिल रही है। यहां कोई नया मॉल या होटल नहीं खुला है। यह भीड़ एक मोची की दुकान पर जुटती है। यह कोई आम मोची की दुकान नहीं है। यह मोची रामचेत की दुकान है। दरअसल, 26 जुलाई के बाद मोची रामचेत अचानक मशहूर हो गए। एक पल के लिए तो रामचेत को यकीन ही नहीं हुआ कि राहुल गांधी उनकी दुकान पर हैं।
बता दें कि, राहुल गांधी रामचेत की दुकान पर आए और जूते-चप्पल सिलने लगे। रामचेत को हाथ से सिलाई करते देख राहुल गांधी ने उनके लिए एक मशीन भेजी। हालांकि बिजली न होने की वजह से रामचेत अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए हैं। इस बीच रामचेत को लाखों-करोड़ों के ऑफर मिल रहे हैं। कुछ लोग उन्हें फोन कर राहुल गांधी के सिले जूते-चप्पल बेचने का ऑफर दे रहे हैं। इस बदले में कोई एक लाख तो कोई कितना भी रकम देने को तैयार है, लेकिन रामचेत ने साफ कर दिया है कि वह इन जूतों-चप्पलों का क्या करेंगे।
मोहन भागवत से छात्राओं ने पूछा सवाल, RSS प्रमुख का जवाब सुनकर चौंक जाएंगे आप
जननायक @RahulGandhi जी ने मोची का काम करने वाले हुनरमंद और मेहनतकश परिवार से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं।
ऐसे करोड़ों परिवारों की खुशहाली के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं।
इनके साथ हुए हर अन्याय को हराकर, इन्हें सामाजिक और आर्थिक न्याय दिलाना ही हमारा संकल्प है।
📍 उत्तर… pic.twitter.com/mTVZnIZxAZ
— Congress (@INCIndia) July 26, 2024
रामचेत ने बताया कि राहुल गांधी द्वारा सिलवाए गए जूते-चप्पल के लिए लोग उन्हें कोई भी कीमत देने को तैयार हैं। लेकिन वे इन्हें नहीं बेचेंगे। रामचेत ने बताया कि ये उनके लिए अनमोल हैं। हजारों-लाखों की बात तो दूर, कोई एक करोड़ भी दे दे तो वे इन्हें नहीं बेचेंगे। रामचेत ने बताया कि वे इन्हें फ्रेम करवाकर दुकान में लगाएंगे। जब तक जिंदा हैं, इन्हें अपनी आंखों के सामने रखेंगे। रामचेत ने बताया कि दुकान से निकलने के बाद राहुल गांधी ने उनके लिए सिलाई मशीन भेजी थी। साथ ही, उन्होंने तीसरे दिन फोन करके उनका हालचाल भी पूछा। जूते-चप्पल के बारे में रामचेत ने बताया कि राहुल जी द्वारा सिलवाए गए जूते उनके हैं, लेकिन चप्पल किसी ग्राहक की हैं। लेकिन अब वे इन्हें किसी को नहीं देंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.