संबंधित खबरें
‘कुछ लोग खुश है तो…’, महाराष्ट्र में विभागों के बंटवारें के बाद अजित पवार ने कह दी ये बड़ी बात, आखिर किस नेता पर है इनका इशारा?
कांग्रेस को झटका देने की तैयारी में हैं उमर अब्दुल्ला? पिछले कुछ समय से मिल रहे संकेत, पूरा मामला जान अपना सिर नोंचने लगेंगे राहुल गांधी
खतरा! अगर आपको भी आया है E-Pan Card डाउनलोड करने वाला ईमेल? तो गलती से ना करें क्लिक वरना…
मिल गया जयपुर गैस टैंकर हादसे का हैवान? जांच में हुआ चौंकाने वाला खुलासा, पुलिस रह गई हैरान
भारत बनाने जा रहा ऐसा हथियार, धूल फांकता नजर आएगा चीन-पाकिस्तान, PM Modi के इस मास्टर स्ट्रोक से थर-थर कांपने लगे Yunus
‘जर्सी नंबर 99 की कमी खलेगी…’, अश्विन के सन्यास से चौंक गए PM Modi, कह दी ये बड़ी बात, क्रिकेट प्रशसंक भी रह गए हैरान
India News (इंडिया न्यूज), Kangana Ranaut On Rahul Gandhi: कंगना अक्सर अपने अजीबो गरीब बयानों के लिए जानी जाती है। पहले बी टाउन अब वो राजनीति में भी एक बार फिर अपने बयानो के लिए चर्चा में आ गई हैं। हिमाचल प्रदेश के मंडी से सांसद बनी कंगना रनौत ने अब लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लेकर एक बहुत ही अजीब दावा किया है। कंगना की मानें तो उन्हें लगता है कि ‘राहुल गांधी ड्रग्स का कंजंप्शन करते हैं, उनका टेस्ट होना चाहिए।’ जानकारी के लिए आपको बता दें कि कंगना का ये बयान राहुल गांधी के संसद में दिए गए शिव बारात वाले बयान पर आया है।
कंगना ने आगे कहा कि, ‘देश में लोकतंत्र है। इसमें प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक तरीके से चुना जाता है।’ कंगना ने पूछा, क्या लिंग, उम्र, जाति और वर्ग देखकर पीएम को चुना जाता है? राहुल इस तरह की बातें करके हर रोज संविधान को ठोस पहुंचाते हैं।’
संसद में राहुल गांधी के ‘चक्रव्यूह’ वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए भाजपा सांसद कंगना रनौत ने मंगलवार को विवाद खड़ा कर दिया जब उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद या तो ‘नशे में’ हैं या फिर ड्रग्स के नशे में हैं। पत्रकारों से बात करते हुए बॉलीवुड अभिनेता और मंडी से सांसद ने कहा कि ‘राहुल हमेशा संविधान को चोट पहुंचाते हैं।’
उन्होंने कहा, “राहुल गांधी जिस हालत में संसद पहुंचते हैं और जिस तरह की दलीलें देते हैं, उसे देखते हुए ऐसा लगता है कि वे हमेशा नशे में रहते हैं।” उन्होंने कहा कि जिस तरह की “बेतुकी” बातें वे कहते हैं, उन्हें यह जांच करानी चाहिए कि कहीं वे ड्रग्स तो नहीं लेते। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा पर भारत को भय के चक्रव्यूह में फंसाने का आरोप लगाया था, जिसका प्रतीक कमल है। उन्होंने हिंदू महाकाव्य महाभारत का हवाला देते हुए यह आरोप लगाया था। उन्होंने एक्स पर लिखा, “आज 21वीं सदी का कमल के आकार का चक्रव्यूह भारत को फंसा रहा है और इसे छह लोगों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा है: नरेंद्र मोदी, अमित शाह, अडानी, अंबानी, अजीत डोभाल और मोहन भागवत।”
Delhi IAS Coaching Centre Tragedy: खान सर की कोचिंग तक क्यों पहुंची जांच की आंच? मची अफरा-तफरी
कंगना ने संवाददाताओं से कहा, “मुझे लगता है कि उनका परीक्षण किया जाना चाहिए। या तो वह नशे में हैं या फिर ड्रग्स के प्रभाव में हैं।” यह पहली बार नहीं है जब कंगना ने राहुल पर हमला किया है। इससे पहले, 1 जुलाई को लोकसभा में उन पर तीखा हमला करते हुए, कंगना ने सुझाव दिया था कि कांग्रेस नेता को तुरंत थेरेपी लेनी चाहिए। 18वीं लोकसभा के पहले सत्र में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान, कंगना ने राहुल गांधी के भाषणों को गैर जिम्मेदाराना बताया था। रनौत ने कहा, भारत में, एक प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक प्रक्रिया के माध्यम से चुना जाता है और पीएम नरेंद्र मोदी को “भारत के लोगों ने चुना है”। कंगना ने कहा “क्या हम प्रधानमंत्री का चुनाव उनकी उम्र और लिंग देखकर करेंगे? उन्होंने (राहुल) हमेशा संविधान को चोट पहुंचाने की कोशिश की है।
कल वह कहेंगे कि प्रधानमंत्री का चुनाव त्वचा के रंग के आधार पर होगा। वह लोकतांत्रिक प्रक्रियाओं का सम्मान नहीं करते। वह कल कह रहे थे कि हम शिवजी की बारात हैं और यह चक्रव्यूह है, और वह दोनों के बीच प्रतिस्पर्धा की बात कर रहे थे। मुझे लगता है कि उनका परीक्षण किया जाना चाहिए कि क्या वह कोई नशा करते हैं, जिस तरह से वह संसद में आते हैं और जिस तरह की बकवास बातें करते हैं। मैं एक नई सांसद हूं और मैं यह देखकर हैरान हूं (जिस तरह से वह व्यवहार करते हैं)। क्या आपको नहीं लगता कि ऐसे व्यक्ति का ड्रग टेस्ट होना चाहिए? मुझे लगता है कि ऐसा होना चाहिए क्योंकि वह संसद में या तो शराब या ड्रग्स के नशे में आते हैं।”
1 अगस्त से लागू होंगे नए FASTag नियम, KYC अपडेट से लेकर और भी बहुत कुछ अभी जान लें
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.