होम / Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कटाक्ष, कहा-राजा की आत्मा EVM में है

Rahul Gandhi: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर कटाक्ष, कहा-राजा की आत्मा EVM में है

Shanu kumari • LAST UPDATED : March 17, 2024, 9:19 pm IST

India News (इंडिया न्यूज़), Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव से पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो चुका है। इसी क्रम में आज (रविवार) भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान मुंबई में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा है। वहीं उन्होंने EVM को लेकर भी बयान दिया है।

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश में रैली के दौरान पीएम को देखने के लिए टॉवर पर चढ़े लोग, देखें वीडियो

राजा की आत्मा में EVM में 

कांग्रेस नेता ने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि “राजा की आत्मा चुनावी वोटिंग मशीन (ईवीएम) में है।”
“सवाल यह है कि वह शक्ति क्या है। राजा की आत्मा ईवीएम और देश की हर संस्था, ईडी, सीबीआई और आयकर विभाग में है।”

“शक्ति” को चुनौती

पूर्व कांग्रेस प्रमुख ने दावा किया कि महाराष्ट्र के एक वरिष्ठ नेता ने पार्टी छोड़ दी और अपनी मां सोनिया गांधी के सामने कबूल किया कि वह “शक्ति” को चुनौती नहीं दे पाने और जेल जाने के डर से शर्मिंदा हैं। उन्होंने कहा कि कई अन्य लोगों को भी इसी तरह के खतरों का सामना करना पड़ा है। राहुल गांधी ने कहा कि “हिन्दू धर्म में एक शब्द है ‘शक्ति’। हम एक शक्ति के खिलाफ लड़ रहे हैं। ”

ये भी पढ़ें- फारूक अब्दुल्ला ने EVM को बताया चोर, चुनाव आयोग को लेकर कही ये बड़ी बात

इंडिया गठबंधन के कई नेता मौजूद 

उन्होंने मीडिया पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि “हमें यात्रा इसलिए करनी पड़ी क्योंकि आज मीडिया देश के महत्वपूर्ण मुद्दे – बेरोजगारी, मुद्रास्फीति, किसानों का मुद्दा, अग्निवीर मुद्दा नहीं उठाता है। ये सभी मुद्दे आज मीडिया में दिखाई नहीं दे रहे हैं। ” इस रैली में इंडिया गठबंधन के कई प्रमुख नेता मौजूद थें। जिसमें तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद नेता तेजस्वी यादव और शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उधव ठाकरे और नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें- DMK को मार्टिन की कंपनी से गुमनाम दान, जानें किस पार्टी ने कितना भुनाया

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT