Rahul Gandhi Receive Feroze Gandhi Driving Licence: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी विदेश दौरे से लौट आए हैं और अब वो अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर पहुंचे हैं. जहां उन्हें ऐसी अमानत मिली है. जिसके मिलते ही तुरंत उन्होंने अपनी मां सोनिया गांधी को वाट्सएप के माध्यम से फोटो भेजी. आखिर वो क्या चीज थी. आइए विस्तार से जानते हैं. दरअसल, जब राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर थे, तब उन्हें दिल को छू जाने वाला तोहफा मिला.
मंगलवार को उन्हें उनके दादा और पूर्व सांसद फिरोज गांधी का सालों पहले खोया हुआ ड्राइविंग लाइसेंस दिया गया. यह लाइसेंस दशकों से रायबरेली के एक स्थानीय परिवार ने संभालकर रखा था.
राहुल गांधी को मिला दादा फिरोज गांधी का ड्राइविंग लाइसेंस (Rahul Gandhi received his grandfather Feroze Gandhi’s driving license)
न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार, रायबरेली प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट की आयोजन समिति के सदस्य विकास सिंह ने मंच पर राहुल गांधी को ड्राइविंग लाइसेंस सौंपा. यह कांग्रेस नेता के रायबरेली दौरे का दूसरा दिन था. विकास सिंह ने बताया कि उनके ससुर को यह ड्राइविंग लाइसेंस सालों पहले रायबरेली में एक कार्यक्रम के दौरान मिला था. उन्होंने इसे सुरक्षित रखा था और उनकी मृत्यु के बाद उनकी पत्नी ने इसे संभालकर रखा.
विकास सिंह ने क्या कहा? (What did Vikas Singh say?)
विकास सिंह के अनुसार, परिवार इस दस्तावेज को एक कीमती धरोहर मानता था और इसे सही समय पर गांधी परिवार को लौटाना उनका नैतिक कर्तव्य था. इस बारे में आगे उन्होंने कहा कि जब हमें पता चला कि राहुल गांधी रायबरेली आ रहे हैं, तो हमने यह कीमती चीज उन्हें सौंपने का फैसला किया मंच पर लाइसेंस मिलने के बाद राहुल गांधी ने उसे ध्यान से देखा और तुरंत उसकी एक तस्वीर WhatsApp माध्यम से अपनी मां और वरिष्ठ कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को भेजी. इस पल ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भावुक कर दिया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने इसे गांधी परिवार और रायबरेली के बीच लंबे समय से चले आ रहे रिश्ते की एक महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में देखा.
फिरोज गांधी का रायबरेली से क्या है कनेक्शन? (What is Feroze Gandhi’s connection to Raebareli?)
यह ध्यान देने योग्य है कि फिरोज गांधी का जन्म दिसंबर 1912 में हुआ था. उन्होंने 1952 में स्वतंत्र भारत के पहले आम चुनाव में रायबरेली लोकसभा सीट जीती थी. फिरोज गांधी अपने बेबाक स्वभाव और संसद में सरकार से सवाल पूछने के लिए जाने जाते थे. वह भारत की पहली प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के पति और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के पिता थे.
फिरोज गांधी का निधन 7 सितंबर, 1960 को हो गया था, लेकिन रायबरेली से उनका जुड़ाव कांग्रेस कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों की यादों में आज भी जिंदा है. राहुल गांधी को मिला ड्राइविंग लाइसेंस न केवल एक ऐतिहासिक दस्तावेज है, बल्कि इसे रायबरेली और गांधी परिवार के बीच दशकों पुराने भावनात्मक बंधन का प्रतीक भी माना जाता है.