संबंधित खबरें
'मुझसे जबरन कई कागजों पर हस्ताक्षर…', आरजी कर केस में दोषी संजय रॉय ने कोर्ट में किया बड़ा खुलासा, सुनकर CBI के भी उड़ गए होश
अखाड़े का कौन सा राज छुपाए बैठे हैं IIT वाले बाबा? निकाले जाने के बाद खोला मुंह, Mahakumbh में मची हलचल
पति ने जी-जान लगाकर पत्नी की लगवाई सरकारी नौकरी, अचानक पलट गई महिला…कर दिया ऐसा हाल, देखकर फटी रह गई पुलिसवालों की आखें
'एक कॉल और पलट गया फैसला…' महायुति में जारी हैं खींचतान, डिप्टी सीएम शिंदे के एक फोन पर CM फडणवीस ने टेक दिए घुटने
'फांसी भी मिले तो कोई गम नहीं…', आरजी कर केस में दोषी संजय रॉय की मां की चीत्कार सुन कलेजा हो जाएगा छलनी
17 बच्चों की मौत की गुत्थी सुलझाने में उमर अब्दुल्ला के छूट रहे थे पसीने, फिर तरस खाकर अमित शाह ने भेजी अपनी टीम, चुटकियों में रहस्य से उठ गया पर्दा
India News (इंडिया न्यूज),Mukesh Rajput:संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद संसद में मारपीट की नौबत आ गई है. गुरुवार को संसद की कार्यवाही शुरू होने से पहले संसद परिसर में बीजेपी और विपक्षी सांसदों के बीच हाथापाई हुई, जिसमें सत्ता पक्ष के दो सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हो गए. प्रताप सारंगी की आंख में चोट लगी है. दोनों आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं. पीएम मोदी को मुकेश राजपूत और प्रताप सारंगी के मामले की जानकारी दे दी गई है.
टीडीपी सांसद अप्पलानैदु कालीसेट्टी ने आरएमएल अस्पताल में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत से मुलाकात की। इंडिया अलायंस सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान घायल होने के बाद उन्हें यहां भर्ती कराया गया है।
#WATCH | TDP MP Appalanaidu Kalisetti meets BJP MP Mukesh Rajput at RML Hospital. He is admitted here after sustaining injuries during jostling with INDIA Alliance MPs.
(Video Source: Appalanaidu Kalisetti) pic.twitter.com/NYS8ZrSNca
— ANI (@ANI) December 19, 2024
प्रताप सारंगी ने कहा, राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया. मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया. अपने आरोपों पर राहुल गांधी ने कहा कि मैं अंदर जा रहा था, बीजेपी सांसद मुझे धमका रहे थे. उन्होंने मुझे धक्का दिया, लेकिन धक्का देने से हमें कुछ नहीं होता. कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी सांसदों ने प्रियंका गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को धक्का दिया है।
#WATCH | Delhi | BJP MP Pratap Chandra Sarangi says, “Rahul Gandhi pushed an MP who fell on me after which I fell down…I was standing near the stairs when Rahul Gandhi came and pushed an MP who then fell on me…” pic.twitter.com/xhn2XOvYt4
— ANI (@ANI) December 19, 2024
राज्यसभा में डॉ. अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह के बयान के बाद विपक्ष हमलावर है. कांग्रेस समेत कई पार्टियां गृह मंत्री से माफी की मांग कर रही हैं. गुरुवार को राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. राहुल जहां नीली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे, वहीं प्रियंका नीली साड़ी में संसद पहुंचीं. वहीं, बीजेपी कांग्रेस पर अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाती रही है. इसी को लेकर पार्टी के सांसदों ने गुरुवार को संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. कांग्रेस ने एक वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि इस वीडियो में साफ दिख रहा है. बीजेपी सांसद हाथों में तख्तियां लेकर विपक्षी सांसदों को सदन में घुसने से रोक रहे हैं. बीजेपी सांसद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे जी, प्रियंका गांधी जी और अन्य महिला सांसदों के साथ धक्का-मुक्की कर रहे हैं. ये सरासर गुंडागर्दी है. लोकतंत्र के मंदिर में बीजेपी की तानाशाही है. इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने जब सदन में शाह की टिप्पणी से संबंधित मुद्दा उठाने की कोशिश करते हुए हंगामा किया तो सत्ता पक्ष के सदस्यों ने भी मुख्य विपक्षी दल पर संविधान निर्माता का अपमान करने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का आरोप है कि शाह ने मंगलवार को भारत के संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा पर राज्यसभा में दो दिवसीय चर्चा का जवाब देते हुए अपने संबोधन के दौरान अंबेडकर का अपमान किया। दूसरी ओर, भारतीय जनता पार्टी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने हमेशा अंबेडकर का अपमान किया और उन्हें चुनाव भी हरवाया।
मुंबई के सरकारी दफ़्तर में रिश्वत का खेल, सीबीआई ने प्लान बना मारा छापा, सात हुए गिरफ्तार
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.