India News (इंडिया न्यूज़), CBSE new Chief: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी सीबीएसई के नये अध्यक्ष के रूप में सीनियर ब्यूरोक्रेट राहुल सिंह को नियुक्त किया गया है। राहुल सिंह, निधि छिब्बर का स्थान लेंगे। निधि छिब्बर को नीति आयोग में सलाहकार के रूप में नॉमिनेट किया गया है।

कार्मिक मंत्रालय ने जारी किया आदेश

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार, कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बिहार कैडर के 1996 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी राहुल सिंह की सीबीएसई के अध्यक्ष के रूप में नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। केंद्र द्वारा बुधवार, 14 मार्च को किए गए फेरबदल के तहत यह फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें- Whats Wrong With India: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा व्हाट्स रॉन्ग विथ इंडिया, वजह जान हो जाएंगे हैरान  

राजीव कुमार मितल राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक

जबकि, परमाणु ऊर्जा विभाग में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार राजीव कुमार मितल को जल शक्ति मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है।

ये भी हुए बदलाव

ज्ञानेश भारती महिला एवं बाल विकास मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव होंगे, वहीं दीपक नारायण को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव एवं वित्तीय सलाहकार नियुक्त किया गया है।

ये भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लोकसभा की दो लिस्टों में बीजेपी ने 21% सांसदों का पत्ता काटा, ये है बड़ी वजह