संबंधित खबरें
क्या है ISRO का 'गगनयान मिशन', जिसे देख जल-फुंक कर राख हुआ जा रहा है पाकिस्तान? पश्चिमी देशों की छाती पर भी लोटा सांप
घुसपैठिये रोहिंग्या मुसलमान भी डालेंगे दिल्ली चुनाव में वोट, राजधानी में कौन करवा रहा है इतनी बड़ी धांधली?
मुसीबत में पड़े Ola और Uber! सरकार ने इस बड़े मामले में भेजा नोटिस, देना पड़ेगा जल्द से जल्द जवाब!
कैसा होता है नाग-नागिन का मिलन? सांपों के संभोग का ये वीडियो देखकर फटी रह जाएंगी आंखें
बड़ा खुलासा! 'चाय वाले ने फैलाई ट्रेन में आग की झूठी अफवाह', भरोसा करके चलती गाड़ी से कूद पड़े पैसेंजर
भारत के 'पालात' में बैठेगा खूंखार 'रक्षक', समुंदर के अंदर घात लगाकर दुश्मनों की फोड़ेगी आंख, 43 हजार करोड़ में हुई डील
इंडिया न्यूज, नई दिल्ली:
पंजाब में कांग्रेस की आपसी फूट पर अन्य दल के नेता चुटकियां ले रहे हैं। कांग्रेस की फूट के बाद जहां शनिवार को कैप्टन ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। वहीं नए नेता के चयन को लेकर पार्टी में फिर संशय बरकरार है। पंजाब में अमरिंदर सिंह का विकल्प तलाश पाना कांग्रेस के लिए बहुत ही मुश्किल काम है। वरिष्ठ नेता अंबिका सोनी ने सीएम बनने से इंकार कर दिया है। इसके बाद से आलाकमान और पंजाब के अन्य नेताओं के बीच मंथन जारी है। इस बीच भाजपा ने कांग्रेस हाईकमान पर निशाना साधा है। भाजपा सरकार में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कांग्रेस सीनियर लीडर सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर आरोप लगाया है।
Also Read : Punjab Congress में फूट : क्या सच होगी कैप्टन की भविष्यवाणी
केंद्रीय मंत्री ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कुछ समय से कैप्टन अमरिंदर सिंह का नेतृत्व तारीफ के काबिल चल रहा था। वे पार्टी के केंद्रीय नेताओं में लगातार अच्छी पैठ बना रहे थे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के आलाकमान को अमरिंदर की लोकप्रियता से डर लगने लगा था। पंजाब में कैप्टन अमरिंदर सिंह लोकप्रिय नेता हैं। वे राहुल गांधी व सोनिया गांधी से ज्यादा लोकप्रिय हो गए थे, इसलिए एक निष्ठावान मुख्यमंत्री को पद से हटा दिया गया है।
Also Read : पंजाब कांग्रेस में फूट : Sonia के ‘Sorry’ बोलते ही क्यों टूटा कैप्टन का मनोबल
इस्तीफे के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। सभी की नजर इसपर है कि एक सीनियर और बड़े कद का नेता किसी पार्टी में जाएगा या फिर अपनी नई पार्टी बनाएगा। वे अब कांग्रेस में ज्यादा समय तक नहीं रहेंगे। कारण स्पष्ट है कि इस्तीफे से लेकर अब तक जो बयान बाजी कैप्टन की तरफ से सामने आई है उससे लगता है कि कांग्रेस को लेकर उनके मन में बहुत गुस्सा है। वहीं भाजपा से नजदीकियों की चलते यह भी चर्चा है कि वे भाजपा में शामिल हो सकते हैं। इसकी एक वजह यह भी है कि दिल्ली दौरे के बाद से कैप्टन भाजपा के कई बड़े नेताओं के संपर्क में हैं। कैप्टन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बीच घनिष्ठ संबंधों की पंजाब से लेकर दिल्ली तक चचार्एं होती रहती हैं। कैप्टन भी यह बात स्वीकार कर चुके हैं कि 2017 में कांग्रेस आलाकमान से नाराजगी के बीच वह भारतीय जनता पार्टी में जाने के लिए सोच रहे थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.