India News (इंडिया न्यूज), Rahul-Varun Gandhi: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड में हैं। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ मंदिर में दर्शन भी किया है। साथ ही आज (मंगलवार) उन्होंने अपने चचेरे भाई और भाजपा सांसद वरुण गांधी से संक्षिप्त मुलाकात की है। बता दें कि आम तौर पर दोनों भाई साथ में नजर नहीं आते हैं। आज इस मुलाकात के कारण राजनीति जगत में हलचल तेज हो गई है।

  • वरुण गांधी की बेटी भी थी साथ
  • दोनों भाईयों ने किया अभिवादन

तीन दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी

संजय गांधी और मेनका गांधी के बेटे वरुण गांधी को इनदिनों भाजपा की प्रमुख बैठकों में नजर नहीं आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने कई मुद्दों पर अपनी अलग राय रखी है। वरुण उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से लोकसभा सदस्य हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के मताबिक दोनों भाई पवित्र मंदिर केदरानाथ के बाहर मुलाकात की है। इस दौरान दोनों ने एक-दूसरे का अभिवादन किया। वहीं वरुण के साथ उनकी बेटी भी मौजूद थीं। जिसे देख राहुल गांधी काफी खुश नजर आ रहे थें। वहीं सूत्रों का कहना है कि दोनों भाईयों की भले हीं मुलाकात नहीं होती परंतु दोनों में काफी अच्छे संबंध हैं। बता दें कि राहुल गांधी का ये दौरा कोई राजनीतिक दौरा नहीं है।

Also Read:-