India News (इंडिया न्यूज़), Train Accident: पश्चिम बंगाल में एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया है। शनिवार, 10 जून को खड़गपुर में मिदनापुर-हावड़ा लोकल ट्रेन की आखिरी बोगी का एक पहिया पटरी से उतर गया। हालांकि, इस घटना में किसी के भी घायल होने की सूचना नहीं है। बता दें कि ट्रेन की धीमी गति की वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है। घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।
यात्रियों को सकुशल निकाला गया बाहर
इसे लेकर रेलवे के अधिकारी ने कहा, री-रेलिंग की जा चुकी है। घटना के बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रेन में सवार यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया। वहीं ट्रेन के पटरी से उतरने की वजह का अभी पता नहीं चल पाया है।
Also Read: Somalia Blast में हुए भीषण विस्फोट में 27 लोगों की मौत, 53 से ज्यादा घायल