संबंधित खबरें
'संभल हिंसा में मारे गए मुसलमानों को शहीद का दर्जा'?, पाकिस्तान तक पहुंची बात तो पीछे पड़ गए CM Yogi के सिंघम, अब मिलेगी ऐसी सजा
पाकिस्तान के रास्ते चीन ने भेजा 'मौत का शैतान', देखते ही मर गए 16 लोग, क्यों छुपा कर रखी गई 2025 की सबसे डरावनी खबर?
Rinku Singh से कितनी गरीब हैं सपा सांसद प्रिया सरोज? सगाई रूमर्स के बीच सामने आई नेटवर्थ, फटी रह जाएंगी आखें
लालू के सामने ही दो फाड़ होगा राजद! पावर को लेकर तेजस्वी और तेज प्रताप के बीच देखने को मिला सिर फुटव्वल
RG Kar Medical College Case : आरजी कर मेडिकल कॉलेज केस में आज आएगा फैसला, जानिए अबतक कितने लोगों को CBI कर चुकी है गिरफ्तार
Petrol-Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल भराने वाले लोगों को आज भी नहीं मिली कोई राहत, लगातार कीमत बनी हुई है स्थिर
India News (इंडिया न्यूज़), Railway Reservation: भारतीय रेलवे यात्रियों की सेवा में लगातार 24 घंटे काम करती रहती है। इस वजह से रेलवे को मेंटेनेंस और सॉफ्टवेयर अपग्रेड से जुड़े काम करने का समय नहीं मिल पाता। रेलवे को मेंटेनेंस का काम करने के लिए बीच-बीच में ब्लॉक लेना पड़ता है। कुछ ऐसा ही 12 और 13 अप्रैल की मध्य रात्रि को होने वाला है। उत्तर रेलवे ने जानकारी दी है कि इस दौरान रेलवे की दिल्ली पीआरएस सर्विस 11.45 बजे से सुबह 04.15 बजे तक बंद रहेंगी। इन 4.30 घंटों के दौरान रिजर्वेशन, कैंसिलेशन, चार्टिंग, पूछताछ सेवा (139 तथा काउंटर सेवा), इंटरनेट बुकिंग तथा ईडीआर सर्विस का इस्तेमाल यात्री नहीं कर पाएंगे।
बता दें कि, भारतीय रेलवे ने भीषण गर्मी के दौरान रेल टिकट की मारामारी और अत्यधिक भीड़ से यात्रियों को दो-चार न होना पड़े, इसके लिए समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया। तमिलनाडु के चेन्नई में एगमोर से नागरकॉइल सेक्टर के लिए वंदे भारत एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन चलेंगी। जबकि सेंट्रल रेलवे ने भी 16 अतिरिक्त साप्ताहिक समर स्पेशल ट्रेन सेवाओं का ऐलान किया है। जो कि मुंबई से करीमनगर के बीच चक्कर लगाएंगी। वहीं 8 अप्रैल, 2024 से समर स्पेशल ट्रेन 01067 के लिए बुकिंग भी चालू हो गई है।
दरअसल, सेंट्रल रेलवे की तरफ से इसके अलावा 156 समर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जाएंगी। ये रेलगाड़ियां मुंबई-वाराणसी, मुंबई-समस्तीपुर, मुंबई-प्रयागराज, मुंबई-दानापुर और मुंबई-गोरखपुर रूट पर चलेंगी। ट्रेन नंबर 01053/01054 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 26 फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 01409/01410 लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी)-दानापुर बाय-वीकली स्पेशल ट्रेन 52 फेरे लगाएगी। ट्रेन नंबर 01045/01046 एलटीटी-प्रयागराज सुपरफास्ट एसी वीकली स्पेशल, ट्रेन नंबर 01043/01044 एलटीटी समस्तीपुर वीकली स्पेशल और ट्रेन नंबर 01123/01124 एलटीटी-गोरखपुर वीकली स्पेशल 26-26 फेरे लगाएंगी।
बता दें कि, यात्री इंडियन रेलवे के आईआरसीटीसी की वेबसाइट या फिर कंप्यूटराइज रिजर्वेशन सेंटर से इसके लिए टिकट बुक करा सकते हैं। स्पेशल ट्रेनों की टाइमिंग और रूट आदि से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप www.enquiry.indianrail.gov.in या फिर एनटीईएस ऐप पर जा सकते हैं। वहीं, पूर्वी रेलवे सियालदाह-जागी रोड के बीच समर स्पेशल ट्रेन चलाएगा। ट्रेन नंबर 03105 सियालदाह-जागी रोड ट्रेन 12 अप्रैल से हर शुक्रवार से 28 जून तक चलेगी।जबकि वापसी में ट्रेन नंबर 03106 जागी रोड-सियालदाह 13 अप्रैल से 29 जून, 2024 तक चलेगी। इसके अलावा ईस्टर्न रेलवे ने हावड़ा-रक्सौल के बीच भी गाड़ी चलाएगा, जिसका ट्रेन नंबर 03043/03044 है।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.