होम / Rain Alert: इन राज्यों में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

Rain Alert: इन राज्यों में फिर बिगड़ने वाला है मौसम, बारिश के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी

Gargi Santosh • LAST UPDATED : April 1, 2023, 9:17 am IST

Rain Alert: दिल्ली-NCR समेत देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। हालांकि इससे गर्मी से राहत देखने को मिली है लेकिन गेहूं की फसल भी खूूब बर्बाद हुई। वहीं हालात अभी ठीक भी हुए थे कि मौसम विभाग ने बारिश को लेकर फिर चेतावनी जारी की है।

बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी

IMD की रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली-NCR, वेस्ट उत्तरप्रदेश समेत पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में आज और कल (2 अप्रैल) भारी बारिश होने की संभावना है। इसी के साथ ओलावृष्टि की चेतावनी भी जारी की गई है। इसके अलावा राजस्थान, पंजाब और हरियाणा में कई जगहों पर आज बारिश होने की उम्मीद है।

इन इलाकों में होगी हल्की बारिश

मौसम विभाग ने पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी भी जारी की है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के पूर्वी क्षेत्र में हल्की बारिश होगी। वहीं बिहार, ओडिशा, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में भी कुछ स्थानों पर बादल बरस सकते हैं।

यूपी में आज झमाझम बारिश के आसार

IMD ने यूपी के कई जिलों में आज बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में राजधानी लखनऊ, गौतम बुद्धनगर, रायबरेली, बाराबंकी, बदायूं, मथुरा, अलीगढ़, बुलंदशहर, संभल, हाथरस, आगरा, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, बिजनौर, मेरठ, अमरोहा, रामपुर, हापुड़, औरैया, फिरोजाबाद, इटावा, बरेली, मैनपुरी, कन्नौज और मुरादाबाद शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: पहले मैच में CSK की हार, गुजरात टाइटंस ने 5 विकेट से हराया

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT