होम / देश / Rajashree Swain: पेड़ पर लटका मिला महिला क्रिकेटर का शव, परिवार ने किया हत्या का दावा

Rajashree Swain: पेड़ पर लटका मिला महिला क्रिकेटर का शव, परिवार ने किया हत्या का दावा

BY: Akanksha Gupta • LAST UPDATED : January 14, 2023, 8:23 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

Rajashree Swain: पेड़ पर लटका मिला महिला क्रिकेटर का शव, परिवार ने किया हत्या का दावा

Rajashree Swain

Rajashree Swain: ओडिशा की रहने वाली 26 साल की महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन का कटक जिले के घने जंगल में बीते दिन शुक्रवार, 13 जनवरी को शव एक पेड़ से लटका हुआ मिला है। जंगल के पास पुलिस को लावारिस हालत उनकी स्कूटी खड़ी मिली। पुलिस ने कहा है कि मौत के पीछे की वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगी।

आपको बता दें कि पुलिस उपायुक्त पिनाक मिश्रा ने कहा है कि “मामले में अप्राकृतिक मौत का केस दर्ज किया गया है। हमें राजश्री स्वैन का शव अठागढ़ इलाके के गुरुदिझटिया जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। फिलहाल पुलिस सभी एंगल से इस मर्डर केस की जांच करेगी।”

टूर्नामेंट में चयन न होने के बाद से थीं लापता

पुलिस ने इसे लेकर कहा है कि पुडुचेरी में पुरी जिले की यह महिला क्रिकेट आगामी राष्ट्रीय स्तर के टूर्नामेंट के लिए ओडिशा क्रिकेट संघ की तरफ से आयोजित हुए ट्रेनिंग कैंप में भाग लेने के लिए आई थीं। हालांकि, टूर्नामेंट की 16 सदस्यीय टीम में अपनी जगह बनाने में वह नाकाम रहीं।

कोच ने दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट 

महिला क्रिकेटर राजश्री स्वैन की रूममेट ने बताया है कि “टीम के सदस्यों के नामों की घोषणा के बाद बुधवार शाम को उसे रोते हुए देखा गया और अचानक फिर वह होटल से लापता हो गई थी।” साथियों का जब उनसे संपर्क नहीं हो पाया। जिसके बाद कटक के लोकल मंगलाबाग पुलिस थाने में कोच पुष्पांजलि बनर्जी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

स्वैन के परिजनों ने लगाए ये आरोप

बता दें कि राजश्री स्वैन के परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा है कि “उसके शरीर पर चोट के निशान थे और उसकी आंखें खराब हो गई थीं। ऐसे में उसकी हत्या की गई है। वह दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी करती थी, जबकि मध्य क्रम में बल्लेबाजी करती थी। टीम में चुने गए कई अन्य खिलाड़ियों की तुलना में स्वैन ज्यादा बेहतर प्रदर्शन कर रही थी। इसके बाद भी उसे टीम में नहीं चुना गया”

क्रिकेट एसोसिएशन ने पक्षपात से किया इंकार

वहीं स्वैन के निधन पर क्रिकेट एसोसिएशन के सीईओ सुब्रत बेहरा ने शोक जताते हुए कहा है कि “चयन में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं की गई थी। पूरी टीम का चयन बहुत ही पारदर्शी तरीके से किया गया था। अगर हमें स्वैन से दिक्कत होती तो उसे 25 सदस्यीय संभावित टीम में जगह कैसे मिली।”

Also Read: दिल्ली में फिर बढ़ेगा ठंड का सितम, कोहरे-शीत लहर के लिए 3 दिन का ऑरेंज अलर्ट

Tags:

cricketcrime newsOdishaOdisha Newsodisha Policeओडिशा

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT