India News ( इंडिया न्यूज़ ), Rajasthan Election 2023: राजस्थान में विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी तेज हो गई है। चुनाव की तैयारी को लेकर लगातार केंद्रीय नेता प्रदेश दौरे पर लगे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे राजस्थान के अनूपगढ़ जिले दौरे पर पहुंचे। जहां उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने जमकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला किया।
- रसोई गैस की कीमत और बढ़ा दी गई
- चुनाव का समय आया तो थोड़ी सी कीमत घटा दिया
विदेश से काला धन वापस लाने का वादा
उन्होंने कहा कि “हमारे प्रधानमंत्री उन क्षेत्रों में हर जगह जा रहे हैं जहां चुनाव हैं। उन्होंने वो बातें कहना बंद कर दिया है जो वो कहा करते थे। वो कहते थे कि विदेश से काला धन वापस लाकर सबको 15 लाख रुपए दूंगा। वो कहते थे कि हर साल युवाओं को 2 करोड़ नौकरियां देंगे। अब दस साल पूरे होने जा रहे हैं। किसानों से कहा कि मोदी सरकार किसानों की आय दोगुनी करेगी। क्या ऐसा हुआ?”
जनता के पैसे की चोरी
उन्होंने आगे कहा कि ” वो कहते थें कि चूल्हे पर खाना बनाने वाली माताओं-बहनों के आंसू उनसे देखे नहीं जाते। मैं सभी माताओं-बहनों मुफ्त में रसोई गैस दूंगा। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुफ्त में रसोई गैस देने की बात तो छोड़िए, आपने तो रसोई गैस की कीमत और बढ़ा दी। अब जब चुनाव का समय आया तो थोड़ी सी कीमत घटा दिया। आप जनता से ही जनता का पैसा चोरी कर रहें हैं। ”
25 नवंबर को चुनाव
बता दें कि 25 नवंबर को 200 सीटों पर राजस्थान विधानसभा चुनाव होना है। जिसे लेकर तैयारी लगभग पूरी हो चुकी है। एक ओर पीएम मोदी की नेतृत्व वाली भाजपा सरकार पूरी कोशिश में लगी है कि इस बार राजस्थान में सत्ता हासिल करें। वहीं कांग्रेस अपनी कुर्सी बचाने की हर कोशिश में जुटी है।
Also Read:
- World Cup Final 2023: मैच के बीच Shah Rukh Khan ने Asha Bhosle के लिए किया यह काम, फैंस कर रहे तारीफ
- World Cup Final 2023: ऑस्ट्रेलिया की जबरदस्त फील्डिंग पर R Madhavan ने किया ट्वीट, लोगों ने कही ये बात
- PM Modi in Rajasthan: विपक्षी गठबंधन पर जमकर बरसे पीएम मोदी, नीतीश कुमार की टिप्पणी को बताया महिलाओं का अपमान