India News (इंडिया न्यूज), Rajasthan Election 2023: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के लिए 30 अक्टूबर से नामाकंन कि प्रक्रिया शुरू होगी। वहीं सभी प्रत्याशी 6 नवंबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। हालांकि ये बाद अलग है कि राजस्थान चुनाव के लिए पार्टियों की तरफ से अभी सभी प्रत्याशियों के नाम की घोषणा नहीं हुई है। एक तरफ बीजेपी ने अभी तक सिर्फ 124 और कांग्रेस ने सिर्फ 95 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है। वहीं, अन्य दलों ने भी अभी तक गिने चुने प्रत्याशी ही चुनाव मैदान में उतारे हैं।
बता दें सभी पार्टियां नामांकन दाखिल होने की अंतिम तिथि तक अपने प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर देगी। वहीं, कई दिग्गज नेताओं के नाम पार्टियों ने साफ कर दिए हैं। जिसके बाद कई दिग्गज नेता इस दिन अपना नामंकन दाखिल करेंगे।
ये दिग्गज नेता इस भरेंगे नामाकंन
- सचिन पायलट
जानकारी के अनुसार, प्रदेश के दिग्गज नेताओं में कांग्रेस के नेता सचिन पायलट सबसे पहले नामांकन दाखिल करेंगे। पायलट कल यानि 31 अक्टूबर को सुबह 11 बजे नामांकन दाखिल करेंगे। वहीं, मंगलवार को भूतेश्वर महादेव मंदिर के सामने ऐतिहासिक सभा होगी। इस सभा में संबोधन देने के बाद पायलट नामांकन दाखिल करने जाएंगे।
- वसुंधरा राजे
इसके अलावा बीजेपी की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 4 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगी। बीजेपी ने इस बार राजे को झालावाड़ जिले के झालरापाटन से प्रत्याशी घोषित किया है। जानकारी के मुताबिक, राजे के नामांकन दाखिल करने के दौरान पार्टी के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे।
- सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष और उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया 2 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। इसके अलावा नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ 3 नवंबर को नामांकन दाखिल करेंगे। बता दें कि पूनिया आमेर से बीजेपी प्रत्याशी हैं, जबकि राठौड़ चूरू जिले के तारानगर से प्रत्याशी हैं।
यह भी पढ़ें:-
- केरल ब्लास्ट के हमले के पीछे का हुआ खुलासा, हमलावर ने बताई वजह
- CM पिनाराई ने विस्फोट पर जताया दुख, विशेष टीम करेगी घटना की जांच
- 14 ट्रेनें हुईं रद्द, पांच डायवर्ट, जानें पूरी लिस्ट