India News ( इंडिया न्यूज़ ),Rajasthan Election 2023: राजस्थान में इतने बड़े चुनावी संग्राम के बाद आज प्रदेश में मतदान होने जा रहे है। जिसके लिए राजस्थान की जनता तैयार बैठी है। वहीं ये कहना भी गलत नहीं होगी कि, राजस्थान एक ऐसा राज्य है जिसके चलते पूरे देश की सियासत में जबरदस्त गर्माहट भरी रहती है। जानकारी के लिए बता दें कि, राजस्थान विधानसभा चुनाव में इस बार कुल 1875 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाने वाले है। जिसका रिजल्ट 3 दिसंबर को आएगा।
इस बार अगर बात जयपुर की करें को यहां से इस बार सबसे ज्यादा प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। यहां की 50 विधानसभा पर 519 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं, सबसे कम कोटा संभाग की 17 सीटों पर 128 प्रत्याशी हैं। बता दें कि, जयपुर जिले की 19 सीट पर 199 प्रत्याशी, अलवर की 11 सीट पर 113 प्रत्याशी, सीकर की 8 सीट पर 93 प्रत्याशी, झुंझुनूं जिले की 7 सीट पर 71 प्रत्याशी और दौसा जिले की 5 सीट पर 43 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि, इस बार जोधपुर ने भी सियासत में अच्छी खासी गर्माहट कर रखी है। बता दें कि, इस बार जोधपुर संभाग में प्रत्याशियों के आंकड़ों पर नजर डाले तो जोधपुर जिले की 10 सीट पर 82 प्रत्याशी, जालोर की 5 सीट पर 44 प्रत्याशी, पाली की 6 सीट पर 53 प्रत्याशी, बाड़मेर की 7 सीट पर 62 प्रत्याशी, जैसलमेर की 2 सीट पर 15 प्रत्याशी और सिरोही जिले की 3 सीटों पर 21 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं।
वहीं उदयपुर संभाग में उदयपुर की 8 सीट पर 73 प्रत्याशी, राजसमंद की 4 सीट पर 32 प्रत्याशी, डूंगरपुर की 4 सीट पर 35 प्रत्याशी, बांसवाड़ा की 5 सीट पर 40 प्रत्याशी, चित्तौड़गढ़ की 5 सीट पर 47 प्रत्याशी और प्रतापगढ़ जिले की 2 सीट पर 14 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि अजमेर संभाग में अजमेर जिले की 8 सीट पर 88 प्रत्याशी, नागौर की 10 सीट पर 81 प्रत्याशी, भीलवाड़ा की 7 सीट पर 61 प्रत्याशी, टोंक की 7 सीट पर 37 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।
इसके साथ ही बात अगर बीकानेर की करें तो बीकानेर संभाग में बीकानेर जिले की 7 सीट पर 76 प्रत्याशी, श्रीगंगानगर की 6 सीट पर 72 प्रत्याशी, हनुमानगढ़ की 5 सीट पर 51 और चूरू जिले की 6 सीट पर 56 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं भरतपुर संभाग में भरतपुर जिले की 7 सीट पर 73 प्रत्याशी, धौलपुर की 4 सीट पर 37 प्रत्याशी, सवाई माधोपुर की 4 सीट पर 42 प्रत्याशी और करौली जिले की 4 सीट पर 36 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि कोटा संभाग में कोटा जिले की 6 सीट पर 41 प्रत्याशी, बूंदी की 3 सीट पर 26 प्रत्याशी, बारां की 4 सीट पर 38 प्रत्याशी और झालावाड़ की 4 सीट पर 23 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…