India News(इंडिया न्यूज)Rajasthan Elections: राजस्थान में 23 नवंबर को होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सियासत में जोरदार गर्माहट देखने को मिल रही है। वहीं चुनाव के तारीख की घोषणा होने के बाद भाजपा ने अपने 41 विधायकों को लेकर पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसके बाद भाजपा के अंदर ही टकराव के आसार दिखने लगे है। जानकारी के लिए बता दें कि, पहली लिस्ट जारी होने के बाद टिकट कटने वाले नेताओं का भी जबरदस्त विरोध सामने आने लगा है। जिसके बाद देखने वाली बात ये है कि, भाजपा इस आंतरिक क्लेश से अपने आप को कैसे बाहर निकालती है।
जानकारी के लिए बता दें कि, राजस्थान चुनाव को लेकर भाजपा के विधायकों की पहली लिस्ट सामने आने के बाद पूर्व विधायक अनिता सिंह और भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता नेम सिंह फौजदार के मिजाज बदले से नजर आने लगे है। वहीं अपने निर्दलिय चुनाव लड़ने का संकेत पूर्व विधायक अनिता सिंह ने सोशल मीडिया के माध्यम से दिया। पूर्व विधायक अनिता सिंह ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा कि, ‘मेरे पास नगर विधानसभा क्षेत्र से हजारों लोगों के फोन आ रहे हैं कि मुझे चुनाव लड़ना चाहिए। मैं आपकी भावनाओं का सम्मान करती हूं।अभी मैं जयपुर हूं। मंगलवार शाम तक आपके बीच उपस्थित होऊंगी। उसके बाद अपने मन की बात आपके बीच रखूंगी। इस पर आपका जो भी आदेश होगा। वह सर आंखों पर होगा।
जानकारी के लिए बता दें कि, अनिता सिंह भाजपा से दो बार विधायक रह चुकी है। इस दौरान अनिता सिंह 2008 और 2013 में विधायक रही। जबकि 2018 में अनिता सिंह को हार का सामना देखना पड़ा। जिसके चलते इस बार बीजेपी ने उनका टिकट काट दिया। जिसके बाद उनके लक्षण से ये साफ होता हुआ नजर आ रहा है कि, अब अनिता सिंह अपनी निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए ताल ठोंक सकती हैं।
पूर्व विधायक अनिता सिंह के विरोध के बाद राजस्थान के कई जगहों से भाजपा विधयकों का विरोध सामने आने लगा है। भाजपा ने अलवर में सांसद बाबा बालकनाथ को टिकट देने की घोषणा की जिसके बाद तिजारा से पूर्व विधायक मामन यादव की नाराजगी सामने आई। वहीं मामन यादव ने तो बालकनाथ के खिलाफ मोर्चा भी खोलते हुए निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान भी कर दिया है।
वहीं जानकारी ये सामने आ रही है कि, तिजारा से बाबा बालक नाथ को टिकट मिलने से स्थानीय नेताओं में नाराजगी है। जिसके बाद पूर्व विधायक मामन सिंह यादव नें अपनी बगावती अंदाज में कहा कि, बालक नाथ को अचानक तिजारा की जनता पर थोपा गया है। इससे तिजारा की जनता में आक्रोश है। उन्होंने कहा कि जनता की महापंचायत ने उन्हें चुनाव लड़ने का आदेश दिया है। इधर, उनके समर्थक स्थानीय लोगों ने कहा कि बाबा की पेटी यहां से खाली की जाएगी ।
वहीं अजमेर के किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र से पार्टी ने सांसद भागीरथ चौधरी का नाम फाइनल किया है। इसके बाद मंगलवार को विकास चौधरी भावुक हो गए और समर्थकों के बीच फूट-फूट कर रो पड़े । जिसके बाद समर्थकों ने नारेबाजी कर विकास चौधरी का हौसला बढ़ाया। भागीरथ चौधरी को टिकट मिलने के बाद यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि विकास चौधरी यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ सकते हैं। बता दें कि वर्तमान में यहां सुरेश टांक विधायक है, जिन्होंने निर्दलीय ही चुनाव लड़ा था। बीजेपी ने विकास चौधरी पर दांव लगाया था।
ये भी पढ़े
India News (इंडिया न्यूज)Makeup Side Effects: ज़्यादातर लोगों का मानना है कि जब महिलाएं मेकअप…
‘कोई मुझे गोली मार देगा…’, क्यों घबराईं Raveena Tandon, आखिर किस वजह से सताया मौत…
CM Mamata Banerjee: राज्य के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक में सीएम ममता बनर्जी ने…
Norway Princess Son Arrest: नॉर्वे की क्राउन प्रिंसेस मेटे-मैरिट के सबसे बड़े बेटे बोर्ग होइबी…
India News Bihar (इंडिया न्यूज)Khelo India Games: बिहार ने पिछले कुछ सालों में खेलों की…
Baba Vanga Predictions 2025: बाबा वंगा ने 2025 में कुल 5 राशियों के लिए भारी…